11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Development of Hindi: सच्ची निष्ठा से ही होगा हिंदी का विकास

Hindi will develop only with true devotion प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय बलुआही में राष्ट्रीय हिंदी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अध्यक्षता एचएम दयानंद कुमार भगत ने की.

Development of Hindi:

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय बलुआही में राष्ट्रीय हिंदी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अध्यक्षता एचएम दयानंद कुमार भगत ने की. संचालन मुकेश कुमार गुप्ता ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जन सहमति एवं जन स्वीकृति से ही भाषा का सम्यक विकास होता है. हिंदी का सम्यक विकास तभी संभव है, जब हिंदी सेवी जमीन से जुड़ेंगे. लोगों के मन में हिंदी के प्रति सच्ची श्रद्धा का भाव भरेंगे और उन्हें सम्यक प्रशिक्षण देंगे. वर्तमान परिवेश में सर्वत्र हिंदी के प्रति सच्ची निष्ठा एवं श्रद्धा का भाव रखने की आवश्यकता है. कार्यक्रम के दौरान कविता पाठ एवं निबंध प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर शिक्षक प्रभात कुमार प्रभाकर,बबली कुमारी, सीमा कुमारी, रंजू देवी श्यामा देवी, रीना देवी, साक्षी कुमारी, सोनी कुमारी, अंकित कुमार, साहिल कुमार, शुभम कुमार, अंकुश कुमार मौजूद थे. सरायरंजन : हिंदी भाषा में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता स्थापित करने की इतनी खूबियां हैं कि वह अपनी ताकत के बल पर आज नहीं तो कल संपूर्ण भारत की राष्ट्रभाषा बनकर रहेगी. यह बातें केएसआर कालेज सरायरंजन में हिंदी दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ विपिन कुमार झा ने कही. विषय प्रवेश प्रो अवधेश कुमार झा ने कराया. मौके पर डॉ शर्देन्दु कुमार झा, डॉ अनिल, नीलमणि झा, डॉ एसएन झा, डॉ शेखर प्रसाद चौधरी, प्रो. हरिकृष्ण चौधरी, डॉ उषा कुमारी, प्रो अभय कुमार झा, प्रो इंद्रमोहन चौधरी, प्रो पवन कुमार चौधरी आदि ने अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें