स्कूटी सवार बदमाशों ने होमगार्ड जवान को जख्मी कर लूटी बाइक
थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क पर बने पुलिस चेकपोस्ट के पास शुक्रवार की रात बदमाशों ने होमगार्ड जवान को जख्मी कर बाइक, रुपये व मोबाइल लूट लिये.
विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क पर बने पुलिस चेकपोस्ट के पास शुक्रवार की रात बदमाशों ने होमगार्ड जवान को जख्मी कर बाइक, रुपये व मोबाइल लूट लिये. पीड़ित जवान ने अपना परिचय घटना स्थल के निकट के गांव मिर्जापुर उमाशंकर सिंह के पुत्र राकेश कुमार के रुप में बताया है. घटना के बाबत विद्यापतिनगर पुलिस को दी गयी जानकारी में कहा कि वह दलसिंहसराय थाना एलटीएफ में होमगार्ड के पद पर वह नियुक्त है. जहां लिक्विड टास्क फोर्स (मद्य निषेध) की ड्यूटी कर घर मिर्जापुर लौट रहे थे. इसी बीच विद्यापतिनगर-दलसिंहसराय सड़क स्थित पुलिस चेकपोस्ट के निकट स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने धारदार हथियार के बल रोककर पल्सर बाइक, दस हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये. लूटपाट के दौरान तेज हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश दलसिंहसराय की ओर भाग गये. घटना की जानकारी पर देर रात पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर छानबीन करते हुए बदमाशों के शिनाख्त में जुटी है. एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में पुलिस जुटी है. बताते चलें कि मुख्य सड़क का यह सुनसान क्षेत्र वर्षों से ही सड़क लूट की घटनाओं के लिए खौफजदा रहा है. दो दशक से लगातार घट रही घटनाओं के बाद यहां पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण कराया गया. बावजूद सड़क लूट की घटनाएं होती रही. अपराध पर विराम नहीं लगने से यह स्थल अपराधियों के लिए सेफजोन कहा जाने लगा. कई घटनाएं आज भी डरावनी प्रतीत होते हैं. इसमें दिन दहाड़े चमथा गैस एजेंसी के सहायक प्रबंधक व चालक से करीब 69 हजार रुपये की लूट. समस्तीपुर के स्टील व्यवसायी का पेमेंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक से दो लाख 59 हजार रुपये लूट, स्वर्ण व्यवसायी देवनारायण साह को जख्मी कर छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी सहित बाइक लूट जैसी घटना भय उत्पन्न करती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है