23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनपुर के आतापुर में होमगार्ड जवान के पुत्र की गोली मारकर हत्या

थाना क्षेत्र के अतापुर गांव में होमगार्ड जवान के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक का शव गांव के ही बांसबाड़ी से पुलिस ने बरामद किया है.

हसनपुर : थाना क्षेत्र के अतापुर गांव में होमगार्ड जवान के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक का शव गांव के ही बांसबाड़ी से पुलिस ने बरामद किया है. घटना मंगलवार दोपहर की है. मृतक की पहचान आतापुर वार्ड 10 निवासी होमगार्ड जवान प्रदीप सिंह के पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है. घटनास्थल से पुलिस ने देसी कट्टा भी बरामद किया है. पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन में जुटी है. थानाध्यक्ष निशा भारती, अवर निरीक्षक रमेश कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुटी है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों के बीच चर्चा थी कि कुणाल घर पर आटा पिसा कर लौटा था. आटा रख कर अपने बगीचे की ओर निकला. जिस बांसबाड़ी में उसकी हत्या हुई उसके बगल में ही मृतक का बगीचा था. चर्चा थी कि भैंस बांधने गये लोग बांसबाड़ी में उसके शव को देखकर इसकी सूचना दी. युवक की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. कुणाल के सिर में गोली मारी गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटनास्थल से बरामद हथियार व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मामले की जांच करने में जुटी है. मृतक के शव के पास ही मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि परिजन से आवेदन मिलने के बाद मामले की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इधर, हत्या की जांच करने पहुंची एफएसएल की टीम में शामिल संतोष कुमार शर्मा, डॉ संजीव कुमार अग्रवाल ने घटना स्थल व शव के आसपास बारीकी से जांच कर खून एवं मोबाइल को विशेष जांच के लिए साथ ले गये हैं. दूसरी ओर मृतक की मां रेणु देवी, बहन साक्षी व संध्या का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों का मानना था कि आटा रखकर वह बगीचा नहीं आता तो शायद इसकी हत्या नहीं होती. ग्रामीणों का कहना था कि कुणाल पढ़ने में काफी मेधावी छात्र था. पिता ने बताया कि कुणाल सोमवार को ही किसी कंपनी में इंटरव्यू देकर लौटा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें