दो बच्चियों को गर्म पानी फेंका, झुलसी

दलसिंहसराय. विभूतिपुर थाना क्षेत्र के डीह टभका में शनिवार को चाची ने भूम विवाद में दो भतीजी पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 11:04 PM

दलसिंहसराय. विभूतिपुर थाना क्षेत्र के डीह टभका में शनिवार को चाची ने भूम विवाद में दो भतीजी पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया. इसमें दो बहनें गंभीर रूप से झुलस कर जख्मी हो गई. जख्मी की मां कंचन देवी ने दोनों को दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी की पहचान डीह टभका निवासी शिव कुमार महतो की पुत्री खुशी कुमारी (12) व उसकी बहन अंजलि कुमारी (17) के रुप में की गयी है. पीड़ित मां ने बताया कि कई सालों से घर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. कई बार मारपीट की घटना भी हुई है. परन्तु इधर आकर आवास का पैसा उसके नाम पर चाचा रामबाबू की पत्नी चांदनी देवी ने उठा लिया. इसी को लेकर विवाद चल रहा है. इसे लेकर गांव में भी शिकायत की परन्तु कोई नहीं सुना. पीड़ित अंजलि कुमारी ने बताया कि वह घर में बैठ कर खाना खा रही थी. उसकी मां छोटी वाली बहन को लेकर डॉक्टर के पास गई थी. तभी पीछे से आकर चाची चांदनी कुमारी खौलता पानी डाल दिया. आसपास के लोगों ने मां को फोन कर इसकी सूचना दी. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version