होटल संचालक ने युवक को मारपीट कर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज
नगर थाना क्षेत्र के पेठियागाछी वार्ड 21 मुहल्ला में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया
समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के पेठियागाछी वार्ड 21 मुहल्ला में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान स्थानीय संजय चौधरी के पुत्र शशांक कुमार के रूप में बताई गई है. इस संबंध में जख्मी पिता ने नगर थाना में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें पेठियागाछी मुहल्ला स्थित एटम रेस्टोरेंट के संचालक राजीव चौधरी, उसके पुत्र मोहित चाैधरी, विक्रम चौधरी उर्फ विक्की काे नामजद तथा तीन चार अज्ञात को आरोपित किया. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित संजय चौधरी ने बताया कि पेठियागाछी मोहल्ला स्थित एटम रेस्टोरेंट के सटे उसका आवासीय मकान है. आरोपित अपने होटल में चोरी छिपे शराब की तस्करी संचालित करते हैं. उन्होंने कई बार विरोध भी किया और स्थानीय पुलिस को सूचना देने की चेतावनी दी. इसको लेकर मंगलवार शाम उक्त आरोपितों ने हरवे हथियार से लैस होकर होटल के नीचे उनके पुत्र शशांक को घेर लिया और धारदार हथियार से सर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. इस क्रम में आरोपित विक्रम चौधरी ने कमर से पिस्तौल निकाल कर फायरिंग करने की कोशिश की. लेकिन, तबतक स्थानीय लोग वहां एकत्रित हो चुके थे. लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी हालत में पुत्र को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इधर, सूचना पर पहुुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से कई हॉकी स्टीक और धारदार हथियार बरामद किया है. नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है