22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: अभियान बसेरा-2 से 310 परिवारों का आवास भूमि का सपना साकार

Samastipur News: Abhiyaan Basera-2 fulfills dream of housing land for 310 families

Samastipur News: Abhiyaan Basera-2 fulfills dream of housing land for 310 families जिले में अभियान बसेरा-2 के तहत 1338 आवास भूमिहीन परिवार सर्वेक्षित

Samastipur News: समस्तीपुर : जिले में अभियान बसेरा-2 के तहत परिवारों को अपनी वास भूमि का सपना साकार हो गया है. इसके साथ ही इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से अपना आसियाना भी बन जायेगा. अभियान बसेरा-2 के तहत सर्वेक्षित सभी वास भूमिहीनों को पांच डिसमिल वास भूमि दिया जायेगा. जिले में अभियान बसेरा-1 के बाद वंचित परिवारों को वास भूमि उपलब्ध कराने के लिये अभियान-बसेरा-2 के तहत सर्वे कराया गया. जिले के सभी बीसों अंचलों में हुये सर्वे में 1338 वास भूमिहीन परिवार मिले. इसमें सबसे अधिक 153 परिवार मोरवा अंचल मिले थे. वहीं विद्यापतिनगर में 40 परिवार, उजियारपुर में 108 परिवार, वारिसनगर में 91 परिवार, पटोरी में 57 परिवार, हसनपुर में 37 परिवार, रोसड़ा में 24 परिवार, कल्याणपुर में 111 परिवार, दलसिंहसराय में 58 परिवार, सरायरंजन में 54 परिवार, विभूतिपुर में 132 परिवार, पूसा में 74 परिवार, खानपुर में 95 परिवार, मोहिउद्दीननगर में 26 परिवार, शिवाजीनगर में 42 परिवार, सिंघिया में 33 परिवार, मोहनपुर में 83 परिवार, समस्तीपुर सदर में 36 परिवार तथा ताजपुर में 38 परिवार तथा बिथान में 38 परिवार वास भूमिहीन सर्वे में मिले हैं.

Samastipur News: Abhiyaan Basera-2 fulfills dream of housing land for 310 familiesकिस अंचल में कितने परिवार मिले वास भूमिहीन

वहीं विद्यापतिनगर में 25 परिवार, उजियारपुर में 55 परिवार, वारिसनगर में 40 परिवार, पटोरी में 18 परिवार, हसनपुर में 11 परिवार, रोसड़ा में सात परिवार, कल्याणपुर में 27 परिवार, दलसिंहसराय में 14 परिवार, सरायरंजन में 13 परिवार, विभूतिपुर में 29 परिवार, मोरवा में 26 परिवार, पूसा में 12 परिवार, खानपुर में 15 परिवार, मोहिउद्दीननगर में चार परिवार, शिवाजीनगर में चार परिवार, सिंघिया में दो परिवार, मोहनपुर में पांच परिवार, समस्तीपुर सदर में दो परिवार, ताजपुर में एक परिवार तथा बिथान में शून्य परिवार को वासभूमि उपलब्ध कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें