समस्तीपुर : यौन शोषण जैसे संगीन मामले में भाजपा चुप है. जानकारी के बाद भी अभी तक जीडीएस से भाजपा का गठबंधन है. कर्नाटक में यौन शोषण के मामले में फंसे जनता दल सेक्युलर के सांसद उम्मीदवार प्रज्वल रवान्ना को देश से भगाने में किसका हाथ है, यह बात भाजपा को बतानी चाहिए. तीन हजार से अधिक महिलाओं की जिंदगी बर्बाद करने वाले इस उम्मीदवार को लेकर भाजपा एक शब्द भी नहीं बोल रही है. उक्त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए की. वहीं उन्होंने कहा कि पेन ड्राइव की जानकारी रहने के बाद भी भाजपा ने उसे अपना उम्मीदवार बनाया. वोट मांगा इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग भी चुप है. कोविड-19 के मामले में भी भाजपा को घेरते हुए कहा कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने हलफनामा दाखिल किया है. भाजपा को जवाब देना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री यह बात समझ चुके हैं कि भाजपा की सरकार जा रही है. इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है. मौके पर प्रदेश स्तर के वार रूम के राज छवि राज, जिला अध्यक्ष मोहम्मद अबू तमीम और महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष देबिता गुप्ता, अबू तनवीर, मुकेश कुमार चौधरी, मो. मोइद्दीन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है