मुक्तापुर स्टेशन पर पेयजल की भारी समस्या
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी ने मुक्तापुर, किशनपुर स्टेशन और फाटक पर कर्मचारियों की समस्या सुनी
समस्तीपुर : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी ने मुक्तापुर, किशनपुर स्टेशन और फाटक पर कर्मचारियों की समस्या सुनी. मंडल मंत्री केके मिश्रा, केंद्रीय पदाधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा, आउटडोर संयुक्त शाखा सचिव अनिल कुमार, श्रीकांत सिंह, मंजूर आलम, प्रवीण कुमार, अजीत कुमार, गणेश कुमार आदि ने मुक्तापुर एलसी 2 स्पेशल पर 2 वर्ष से चापाकल खराब पाया. शौचालय की कोई सुविधा नहीं देखी. मुक्तापुर, किशनपुर स्टेशन पर 1 वर्ष से एसी खराब है. समस्तीपुर मंडल के कहीं स्टेशन पर सिग्नल, परिचालन, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी से 12 घंटा ड्यूटी ली जाती है. न उनके लिए पीने का पानी का व्यवस्था है न ही शौचालय हैं. मुक्तापुर स्टेशन पर टंकी की वर्षो से सफाई नहीं हुई. जल्द इन समस्या को खत्म करने के लिए ईसीआरकेयू यूनियन पदाधिकारी मंडल रेल प्रबंधक से वार्ता करके समस्या से निदान निकाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है