मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के हलई बाजार स्थित एक ताड़ीखाने के पिछवाड़े से बड़ी संख्या में फेंके गये आधार और अन्य कागजात को बरामद किया गया है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि पोस्ट ऑफिस के द्वारा इसका वितरण न कर इसे यूं ही फेंक दिया गया. मामले का खुलासा तब हुआ जब ताड़ीखाने से निकलने के बाद लोगों की नजर इस पर पड़ी. इसकी जानकारी मखिया नारायण शर्मा को मिली, तो मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू हुई. बताया जाता है कि आधार कार्ड के साथ कई लिफाफा और अन्य कागजात भी बरामद किये गये हैं. इसकी जानकारी हलई पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजात को अपने कब्जे में लेते हुए छानबीन की बात बताई है. इस बाबत मुखिया ने बताया कि किसी के द्वारा किया गया इस तरह की हरकत बिल्कुल सही नहीं है. एक ओर जहां लोग महीनों से आधार कार्ड के लिए इंतजार कर रहे हैं और उनका आधार इधर कूड़ा के ढेर पर फेंका गया है. इस तरह की हरकत लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है. इस बाबत थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है