डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए सैकड़ों परीक्षार्थी

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को प्रथम पाली में जिले के 15 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:52 PM

समस्तीपुर : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को प्रथम पाली में जिले के 15 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. दूसरी पाली में दस केंद्र पर ही परीक्षा संचालित की गयी. परीक्षा छूट न जाए, इसे लेकर अधिकांश परीक्षार्थी एवं अभिभावक सुबह सात बजे से ही परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर इकट्ठा होना शुरू हो गये थे. इस वजह से सुबह सबेरे से ही परीक्षा केंद्र तक जाने वाली सड़क पर भीड़ रही. परीक्षार्थी को सुबह 10.30 तक गहन जांच के उपरांत प्रवेश दिया गया. परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं दी गई. जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था. साथ ही, गश्ती दल भी समय-समय पर विभिन्न केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा लेते रहे. उड़नदस्ता टीम ने भी परीक्षा संचालन का जायजा लिया. हालांकि, कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी पकड़े नहीं गये. स्थानीय प्रशासन ने स्वच्छ, शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त परीक्षा होने का दावा किया है. जिला पदाधिकारी परीक्षा संचालन की खुद निगरानी कर रहे थे. परीक्षा संचालन का जायजा लेने विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर बताया कि शहर के सभी 15 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा ली गयी है. परीक्षा को लेकर जारी मार्गदर्शिका का पूरा अनुपालन किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी. इधर, परीक्षा को लेकर शहर में चहल पहल अधिक रही. शहर के प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. परीक्षार्थी की आवाजाही की वजह से ताजपुर रोड,कचहरी रोड, स्टेशन रोड, नगर थाना रो सहित विभिन्न पथों तथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि में अन्य दिनों की तुलना में अधिक चहल पहल देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version