कुंभ स्पेशल पैक, समस्तीपुर में छूटे सैंकड़ों यात्री

कुंभ स्पेशल ट्रेन का हाल है कि यह पूरी तरह पैक हो गई. समस्तीपुर में ही सैंकड़ों यात्री प्लेटफार्म पर छूट गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 11:06 PM
an image

समस्तीपुर : कुंभ स्पेशल ट्रेन का हाल है कि यह पूरी तरह पैक हो गई. समस्तीपुर में ही सैंकड़ों यात्री प्लेटफार्म पर छूट गये. ट्रेन फुल पैक होने के कारण कई कोच के गेट बंद थे. जो कोच खुले थे, उसमें गिरने से बचने के लिए यात्रियों ने तौलिया बांधकर गेट पर रोक लगा दी थी. सभी कोच का हाल एक जैसा था. ट्रेन पूरी तरह पैक हो चुकी थी. ऐसे में जहां अभी दो स्टेशन ही ट्रेन क्रॉस की थी, इसके बाद आगे इसका हाल समझा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version