प्रतिनिधि, समस्तीपुर: निकाहनामा का एक फर्जी दस्तावेज बनाकर अपनी पत्नी को ब्लैकमेल करने वाले पति को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपित की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बेआहर निवासी मो करिमुल के पुत्र महताब आलम के रूप में बताई गई है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मुफस्सिल थाना कांड संख्या 129/23 का प्राथमिकी अभियुक्त है. बीते वर्ष 2023 में फरवरी माह में एक शादीशुदा महिला के द्वारा कोर्ट में दिये गये शिकायत पत्र के आधार पर उक्त कांड से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसमें पीड़िता ने अपने पति समेत चार अन्य लोगों के विरुद्ध निकाहनामा का फर्जी दस्तावेज बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि ताजपुर के कस्बेआहर निवासी महताब आलम से मुस्लिम रीति-रीवाज के अनुसार उसका निकाह हुआ था. निकाह के बाद ससुराल में उसके पति और ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. इस कारण पति- पत्नी के बीच मतभेद हो गई और उसने तलाक के लिए कोर्ट में अभियोग दाखिल कर दिया. इसके बाद उसके पति महताब ने अपने जान पहचान के चार अन्य लोगों के साथ मिलकर षडयंत्र रचा और निकाहनामा एक फर्जी दस्तावेज बनाकर उसपर हस्ताक्षर कर लिया. जबकि, वास्तव में उसने दूसरी बार निकाह नहीं किया है. बाद में आरोपित फर्जी निकाहनामा के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगे. विरोध करने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट भी किया. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है