रघुनाथपुर में झोपड़ी को किया आग के हवाले,प्राथमिकी
हलई थाना क्षेत्र की ररियाही पंचायत के रघुनाथपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा गरीब की झोपड़ी में आग लगाने एवं मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है.
मोरवा : हलई थाना क्षेत्र की ररियाही पंचायत के रघुनाथपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा गरीब की झोपड़ी में आग लगाने एवं मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में दोनों ही पक्ष के लोगों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस बाबत जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले मारपीट एवं अगलगी की घटना हुई थी. इस घटना में चंद्रवली साह, शिवनाथ साह, कौशल्या देवी, महेश साह आदि के जख्मी होने की बात बताई गई थी. अस्पताल में भर्ती करने के बाद पुलिस के द्वारा फर्द बयान लिया गया था. इधर, दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा भी प्राथमिकी के लिए आवेदन सौंपा गया. दोनों मामले में दर्जन भर लोगों को नामजद किये गये हैं. एक पक्ष के महेश साह तो दूसरे पक्ष के जगदीप राय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी एसआई अजय कुमार को सौंपी गई है. पूरे मामले की पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है