Loading election data...

Samastipur News: आईसीटी लैब : तीस विद्यालय ने एक भी विद्यार्थियों का वीकली टेस्ट कंडक्ट नहीं कराया

ICT Lab: Not a single student's weekly test was conducted

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:29 PM

ICT Lab: Not a single student”s weekly test was conducted : चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, कंप्यूटर टीचर एवं कंप्यूटर इंस्पेक्टर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अनुशंसा

ICT Lab: Not a single student”s weekly test was conducted : प्रकाश कुमार, समस्तीपुर : जिले के तीस सरकारी स्कूलों में संचालित आईसीटी लैब में अध्ययनरत विद्यार्थियों का साप्ताहिक मूल्यांकन नहीं हो रहा है. जिला शिक्षा विभाग ने समीक्षोपरान्त मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, कंप्यूटर टीचर एवं कंप्यूटर इंस्पेक्टर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की है. शिक्षा विभाग ने प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को छात्रों का साप्ताहिक मूल्यांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. लेकिन तीस विद्यालयों ने इसका अनुपालन नहीं किया. इसके तहत जिले के मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में संचालित आईसीटी लैब में अध्ययनरत वर्ग 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का प्रत्येक मंगलवार को मूल्यांकन किया जाना था. विभाग की ओर से पूर्व में भी इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया था. लेकिन जिले में आईसीटी लैब में अध्ययनरत छात्रों का साप्ताहिक मूल्यांकन नहीं किया जा रहा है. राज्य परियोजना निदेशक ने स्पष्ट किया है कि प्राप्त सूचना से स्पष्ट है कि आईसीटी लैब (बू मॉडल) वाले विद्यालयों में बच्चों का ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा संचालित नहीं किया जा रहा है. यह एक गंभीर मामला है. मिली जानकारी के मुताबिक विभूतिपुर प्रखंड के प्लस टू राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय मिश्रौलिया, आरएन हाई स्कूल समर्था, लड्डू लाल उच्च विद्यालय सिरसी,हसनपुर प्रखंड के यूएचएस देवधा,यूएचएस शासन,मध्य विद्यालय सीही,यूएसएस हसनपुर,यूएचएस सकरपुरा, खानपुर प्रखंड के यूएमएस सिवैसिंगपुर, मोरवा प्रखंड के यूएमएस धर्मपुर बांदे, यूएमएस मरिचा, जनता उच्च विद्यालय बाजितपुर करनैल, मध्य विद्यालय रघुनाथपुर, मध्य विद्यालय बाजितपुर करनैल, यूएचएस लरुआ, पटोरी प्रखंड के मध्य विद्यालय सुपौल, पूसा प्रखंड के आरकेजी बालिका उच्च विद्यालय वैनी,रोसड़ा प्रखंड के यूएचएस कलवारा,रोसड़ा उच्च विद्यालय रोसड़ा, यूएच स्कूल रहुआ,एमएबीबीडीयूएचएसएस पंचगामा,यूएसएसएस भटोतर, यूएचएस पिथा डोभी,यूएचएस महुली, सरायरंजन प्रखंड के यूएचएस हरिपुर बरहेता,शिवाजीनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय लक्षमिनिया, उजियारपुर प्रखंड के यूएचएस निकसपुर, यूएचएस परोरिया, बालिका उच्च भगवानपुर देसुआ व उच्च विद्यालय हसौली कोठी को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए अनुशंसित किया गया है. निदेशक ने निर्देश दिया है कि जिन स्कूलों में आईसीटी लैब में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां के प्रधानाध्यापक एक डोंगल लेकर प्रत्येक माह 350 रूपए का रिचार्ज कर कक्षा के लिए इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने कहा है कि आईसीटी लैब में कार्यरत प्रत्येक कम्प्यूटर पर कम से कम 4 बच्चों का ऑन लाइन मूल्यांकन कराना सुनिश्चित करें. मूल्यांकन नहीं होने के स्थिति में विद्यालय प्रधान सहित आईसीटी लैब इंस्ट्रक्टर /कम्प्यूटर विज्ञान शिक्षक के एक दिन का वेतन की कटौती की जाएगी. शिक्षा सुधार अभियान के तहत स्कूलों में शैक्षणिक सुधार के साथ बच्चों की कंप्यूटर शिक्षा पर भी जोर है. इसके लिए स्कूलों में आईसीटी लैब संचालित किए जा रहे हैं. इस व्यवस्था को और बेहतर व नॉलेज फुल बनाने के लिए विभाग ने आईसीटी लैब में ई लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है. हाई व प्लस टू स्कूलों में 20-20 कंप्यूटर सेट आईसीटी लैब में लगाए गए हैं. वहीं मिडिल स्कूलों में 10-10 कंप्यूटर सेट सभी आईसीटी लैब में लगाए गए हैं. निर्देश के मुताबिक, प्रारंभिक विद्यालयों के आईसीटी लैब की कक्षा में प्रतिदिन कम से कम 50 विद्यार्थी शामिल होंगे. दूसरी ओर, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के आईसीटी लैब में चलने वाली कक्षा में प्रतिदिन कम से कम 100 छात्र-छात्रा बैठेंगे. लेकिन उक्त तीस विद्यालय ने एक भी विद्यार्थियों का वीकली टेस्ट कंडक्ट नहीं कराया.

ICT Lab: Not a single student”s weekly test was conducted : 23 अक्टूबर से नीट-जेईई का होगा मॉक टेस्ट

नीट और जेईई की तैयारी को लेकर सरकारी स्कूलों में 23 अक्टूबर से मॉक टेस्ट आयोजित होगा. जिन सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लगा है, वहीं यह टेस्ट कराया जाना है. नीट, आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले परीक्षा की तैयारी को ई- लाइब्रेरी में बच्चों का मॉक टेस्ट प्रत्येक माह विभाग की ओर से किया जा रहा है. इसमें उन बच्चों को प्राथमिकता दी जानी है जो विज्ञान संकाय से 11वीं कक्षा पास कर 12वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं. इस कार्य के लिए सभी आईसीटी लैब वाले विद्यालय, जहां ई-लाइब्रेरी की स्थापना हो चुकी है, वहां 23 एवं 24 अक्टूबर को नीट तथा 25 एवं 26 अक्टूबर को जेईई की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट होगा. शिक्षा विभाग ने सभी प्लस टू स्कूलों को मॉक टेस्ट कराने का निर्देश दिया है. इससे नीट, आईआईटी और जेईई जैसी बड़ी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को फायदा होगा. मेडिकल और इंजीनियरिंग में बच्चों की रूचि बढ़ें, इसके लिए यह कदम उठाया गया है. यह माॅक टेस्ट तीन पालियों में होगी जिसमे 100 प्रश्न पूछे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version