प्रकाश कुमार,समस्तीपुर : शिक्षा विभाग जिले के हाई स्कूलों में कंप्यूटर लैब का निर्माण कार्य पूरा कराने में जुटी है. कई स्कूलों में लैब तैयार हो चुका है. जबकि अन्य स्कूलों में तेजी से काम कराने का निर्देश दिया गया है. स्कूलों की तमाम गतिविधियों की निगरानी के लिए विभाग आईसीटी लैब का सहारा लेने जा रही है. इसी लैब से स्कूल के प्रधान शिक्षक ऑनलाइन बैठक में भी शामिल हो सकेंगे. साथ ही लैब निर्माण का उद्देश्य बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा का बढ़ावा देना एवं स्कूलों की निगरानी करने की है. इस अभियान के तहत जिले के अन्य 229 हाई स्कूलों में आईसीटी कंप्यूटर लैब स्थापित कराने को हरी झंडी दे दी गई है. इसके अलावा प्रारंभिक स्कूलों में भी कंप्यूटर लैब लगाया जा रहा है. स्कूलों में दो तरह के कंप्यूटर लैब स्थापित किया जा रहा है. इसमें बू मॉडल व बूट मॉडल शामिल है. बताते चले कि जिले के 90 मध्य विद्यालय में पूर्व से ही आईसीटी लैब स्थापित है. 58 स्कूलों में बूट मॉडल लैब स्थापित किया गया है. वही 32 स्कूलों में बू मॉडल लैब स्थापित है. इसी प्रकार 18 हाई स्कूल में बू मॉडल व 156 हाई स्कूल में बूट मॉडल लैब स्थापित है. आईसीटी लैब में अध्ययनरत छात्रों का अब होगा मूल्यांकन
जिले के जिन सरकारी मध्य और हाई स्कूलों में आईसीटी लैब की स्थापना की गई है, उन विद्यालयों में अब सामान्य शिक्षा के साथ बच्चों को तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा की प्रवेश परीक्षा की भी तैयारी कराई जाएगी. विभागीय स्तर से इसकी कवायद शुरू कर दी गई है. इसे लेकर जिले में ई लाइब्रेरी से आच्छादित 141 स्कूलों में 10 जून को मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. मॉक टेस्ट चार पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक पाली 120 मिनट यानी 2 घंटे की होगी। प्रत्येक पाली में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. मॉक टेस्ट का आयोजन ई लाइब्रेरी में ही किया जाएगा. इसमें वैसे छात्रों को प्राथमिकता दिया जाना है जो विज्ञान संकाय से 11वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर 12वीं में अध्ययनरत हैं. इसे लेकर जिला शिक्षा भवन में ई लाइब्रेरी संचालित स्कूलों के लैब इंस्ट्रक्टर व कम्प्यूटर विज्ञान शिक्षकों ने मॉक टेस्ट के तैयारी के साथ, ई लाइब्रेरी के संचालन, आईसीटी लैब में अध्ययनरत छात्रों की नियमित साप्ताहिक मूल्यांकन आदि की समीक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ समग्र शिक्षा, एमआईएल प्रभारी के मौजूदगी में की गई है.
बच्चों में कंप्यूटर के माध्यम से शिक्षण को रुचिकर बनाया जाएगा. साथ ही ई-ज्ञान पोर्टल एवं यू-ट्यूब से शिक्षण कंटेंट लेकर बच्चों बीच रखा जाएगा. सभी हाई स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित कराने की कार्रवाई की जा रही है.
मानवेंद्र कुमार राय, डीपीओ एसएसए, समस्तीपुर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है