रिन्युअल नहीं होने पर बीमा 31 मई को हो जायेगा समाप्त : क्षेत्रीय प्रबंधक

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वैसे खाताधारियों जिन्होंने गत वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पाॅलिसी करायी थी उनकी पाॅलिसी का नवीकरण 31 मई 2024 तक हो जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 5:56 PM

समस्तीपुर : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वैसे खाताधारियों जिन्होंने गत वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पाॅलिसी करायी थी उनकी पाॅलिसी का नवीकरण 31 मई 2024 तक हो जाना है. अन्यथा पाॅलिसी स्वतः समाप्त हो जायेगी. यह बात समस्तीपुर प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कौशिक ने कही है. उन्होंने योजना से जुड़े़ सभी ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बचत खातों में प्रीमियम की राशि पीएमजेजेबीवाई के लिए 436 रुपये एवं पीएमएसबीवाई के लिए 20 रुपए अवश्य रखें. ताकि उन्हें बीमा योजना का लाभ मिल सके. श्री कौशिक ने जानकारी दी कि बीमा पाॅलिसी की वैधता 1 जून 2024 से 31 मई 2025 तक रहेगी. पॉलिसीधारक के बचत खाते से प्रीमियम की राशि 31 मई 2024 तक स्वतः ऑटो डेबिट हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version