28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: अवैध उर्वरक कंपनी का उद्भेदन, कारोबारी गिरफ्तार

Samastipur News: Illegal fertilizer company busted, businessman arrested

Samastipur News: Illegal fertilizer company busted, businessman arrested: कल्याणपुर : थाना क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत के वार्ड 13 झहुरी गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विकास केशव के नेतृत्व में महिला व जिला पुलिस बल के सहयोग से गुरुवार की रात छापामारी की. इसमें एक मकान से अवैध उर्वरक निर्माण कम्पनी का खुलासा किया गया है. जानकारी के अनुसार झहुरी गांव निवासी ओमप्रकाश राय के घर में अवैध रूप से नकली खाद्य बनाने के लिए रखे गये रॉ मैटेरियल में उपयोग होने वाले नमक की 30 बोरी, ईंट का डस्ट सहित बोरी सील पैक करने वाली मशीन सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं. वहीं मौके से एक मालवाहक पिकअप पर लोड 40 बोरी नकली डीएपी, पोटाश, एनपीके, उर्वरक की बोरी लगभग 100 पीस पुलिस ने बरामद किया है. वहीं ओम प्रकाश राय की पत्नी सविता देवी व पुत्र प्रिंस कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ के दौरान पुलिस ने गांव के ही एक पार्टनर लखविन्द्र सहनी के पुत्र अजय कुमार सहनी द्वारा सम्मिलित होने पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान अजय सहनी की बर्फ फैक्ट्री से एक देसी कट्टा के साथ अजय सहनी को गिरफ्तार किया. प्रखंड उर्वरक निरीक्षक अर्जुन कुमार ने नकली खाद बनाने वाली कंपनी के विरोध में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गई है. नकली उर्वरक का सैम्पल लेकर हैदराबाद प्रयोग शाला भेजने की बात भी कही गई है. प्रशिक्षु डीएसपी का बताना है कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक युवक के पास भी देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.

Samastipur News: Brother-in-law died at brother-in-law””s house : साले की बहनोई के घर हुई मौत

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के मुक्तापुर हाई स्कूल के समीप शुक्रवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनिया बाजार के 52 वर्षीय संजय साह के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार वह अपने बहनोई स्व. मनोज साह के यहां मुक्तापुर गांव आया था. जहां से सुबह सब्जी लाने के लिए घर से निकला था. मुक्तपुर अपनी बहन के घर से पहुंचा ही था कि उसे दिल का दौरा पड़ गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें