आइएमए के शिविर रक्त दाताओं ने दान किये 101 यूनिट ब्लड

14 जून को आईएमए समस्तीपुर शाखा के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए भवन में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:04 PM

समस्तीपुर : 14 जून को आईएमए समस्तीपुर शाखा के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए भवन में किया गया. इसका आयोजन राष्ट्रीय आईएमए के आह्वान पर किया गया. आईएमए समस्तीपुर एवं ग्रामीण रक्तदान संघ (अखिल भारतीय पुनर्जागरण संघ द्वारा संचालित स्वयंसेवी संघ ) 101 रक्तदाताओं का पंजीकरण किया. जिन्होंने ऐक्षिक रक्तदान किया. इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. जीसी कर्ण, पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह , आईएमए सचिव डॉ. एके आदित्य इस कार्यक्रम के संजोयक डॉ. यूएस प्रसाद , पूर्व बिहार आईएमए अध्यक्ष डॉ. डीएस सिंह, पूर्व समस्तीपुर आईएमए अध्यक्ष डॉ. आर एन सिंह ,मीडिया प्रभारी डॉ. हेमंत कुमार सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डीके मिश्रा, डॉ. अरुण कुमार झा ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर डॉ. अमलेंदु कुमार पांडे, डॉ. आलोक कुमार मिश्रा, डॉ. सोमेंदु मुखर्जी,डॉ. राजेश कुमार झा, डॉ. डीपी तिवारी एवं अन्य सहित रक्तदाताओं ने 101 यूनिट ब्लड जमा किया. संग्रहित रक्त रेड क्रॉस ब्लड बैंक समस्तीपुर में जमा रहेगा. सचिव डॉ. एके आदित्या ने बताया कि शिविर में इकट्ठा रक्त ,कैंसर, थैलेसेमिया मरीज़ , एनेमिक , गर्ववती एवं अन्य ज़रूरतमंद को उपलब्ध कराया जायेगा. सभी रक्तदाताओं को स्मारपत्र एवं प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version