रेलवे में सभी खाली पदों पर हो अविलंब बहाली : आरवाइए
इंनौस व आरवाइए ने देशव्यापी प्रदर्शन के तहत शहर के माल-गोदाम चौक से प्रदर्शन हुआ
समस्तीपुर. इंनौस व आरवाइए ने देशव्यापी प्रदर्शन के तहत शहर के माल-गोदाम चौक से प्रदर्शन शुरू हुई. इसके बाद समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गये. अध्यक्षता आरवाइए जिला अध्यक्ष आसिफ होदा ने की. संचालन रौशन कुमार ने किया. सभा के बाद रेलवे पदाधिकारी के बुलावे पर शिष्टमंडल ने रेलवे स्टेशन मास्टर व रेलवे पुलिस पदाधिकारी को मांग-पत्र सौंप कर रेलमंत्री को भेजने का अनुरोध किया. संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार राम ने कहा कि भाजपा सरकार ने कहा था हवाई चप्पल पहने वालों को हवाई जहाज में बैठायेंगे. लेकिन आज ट्रेन में भी गरीबों को बैठना कठिन है. जनरल और स्लीपर को खत्म किया जा रहा है. रेलवे में लाखों पद खाली होने के कारण रेल का रोज एक्सीडेंट हो रहा है. खाली पद पर तत्काल बहाली करनी होगी.आरवाइए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण करना बंद करें. रेलवे स्टेशन, ट्रेनें, प्लेटफार्म के निजीकरण के फैसले को वापस लिया जाये. भारतीय रेल में कम हुई जन सुविधाओं को पुन: बहाल करने की मांग की. मौके पर सचिव राहुल राय, जसविंदर राम, रंजीत राय, नवीन कुमार, मनीष कुमार, मुकेश गुप्ता, लक्ष्मण कुमार, मनीष यादव, राज कुमार, लोकेश राज, दीपक यदुवंशी, गोलू कुमार, अनिल कुमार, केदार कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है