कृषि क्षेत्र में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान : कुलपति
डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के सौजन्य से प्रखंड के गंगापुर में ज्ञान संसाधन केंद्र का उद्घाटन किया गया.
पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के सौजन्य से प्रखंड के गंगापुर में ज्ञान संसाधन केंद्र का उद्घाटन किया गया. अध्यक्षता करते हुए कुलपति डा पुण्यव्रत सुविमलेंदु पांडेय ने कहा कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की महत्वपूर्ण योगदान है. इस तरह की क्षेत्र के तमाम ग्रामीण महिलाओं का भागीदारी को चिह्नित करने के लिए इस केंद्र को स्थापित किया गया है. कठिन परिश्रम करने वाली तकनीक और कृषि महिलाओं के जीवन में आने वाले परिवर्तन के अलावा कृषि महिलाओं की भूमिका को प्राथमिकता देने पर ध्यान केन्द्रित किया गया. कुलपति डा पांडेय ने ग्रामीण महिलाओं का कृषि में उनके अपार योगदान की सराहना की.मौके पर डॉ विनीता सतपथी ने कृषि ज्ञान वाहन के बारे में बताया कि पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वाहन को जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं गांव में चलाया जायेगा. मौके पर डीएओ दिनकर प्रसाद सिंह, नवार्ड के जिला विकास पदाधिकारी अभिनव कृष्णा, डॉ एके सिंह, डॉ संगीता देव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है