पर्यावरण को समृद्ध बनाने में पेड़-पौधों की भूमिका अहम : प्राचार्य

प्रभात खबर का नया पौधा-नया जीवन, पौधा लगायें-जीवन बचायें अभियान के तहत शहर के ब्लॉक रोड स्थित संत जोसेफ पब्लिक स्कूल व संत जोसफ मिश्री सिंह विश्वमोहिनी मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:34 PM

दलसिंहसराय : प्रभात खबर का नया पौधा-नया जीवन, पौधा लगायें-जीवन बचायें अभियान के तहत शहर के ब्लॉक रोड स्थित संत जोसेफ पब्लिक स्कूल व संत जोसफ मिश्री सिंह विश्वमोहिनी मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया. बीएड कॉलेज में प्राचार्य सुप्रिया कुमारी के नेतृत्व में व विद्यालय में उदय कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के राजीव कुमार, दीपानकर हाजरा, अभिनय कुमार, रौशन कुमार, संदीप कुमार, अजय कुमार पाण्डेय, राकेश रंजन, अनिल राय, रीता वर्मा, विकास पाठक व रंजीत पराशर ने एक-एक पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की. इस दौरान शिक्षक व छात्रों ने गुलमोहर, आंवला, नीम, तुलसी, आम, अमरुद, चंदन, पलास के पौधे लगाते हुए शिक्षक व छात्रों ने पौधों को बचाने व नये पौधे लगाने का संकल्प लिया. इस दौरान कॉलेज की प्राचार्य सुप्रिया कुमारी ने कहा कि समाचार संकलन के साथ-साथ सामाजिक दायित्व के निर्वहन में प्रभात खबर की भूमिका अतुलनीय है. महाविद्यालय परिवार सदैव से ही पौधारोपण अभियान का हिस्सा रहा है. हरा-भरा कॉलेज कैंपस इसकी गवाही देता है. उन्होंने कहा कि प्रकृति की हरियाली ही धरती माता का सर्वश्रेष्ठ शृंगार है. इस अनुकूल मौसम में हम सभी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार सिन्हा ने प्रभात खबर को इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर क्षेत्र में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्र के साथ पर्यावरण को संतुलित करने की मुहिम में जुट गया है. पर्यावरण की रक्षा के लिये पौधे लगाना, उसकी सुरक्षा करना बहुत जरूरी है. विद्यालय के एचएम उदय कुमार ने कहा कि पर्यावरण को सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाने में पेड़-पौधों की भूमिका सबसे बड़ी होती है. पेड़-पौधों द्वारा प्रकृति, पर्वत, नदी, भूमि और वायु की स्थिति मजबूत होती है. यह हमारे जीवन को स्वच्छ और सुखद बनाते हैं. हम सभी को समझदारी, जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ पर्यावरण को बचाना होगा. शिक्षिका रीता वर्मा ने इस कार्य की सराहना करते हुये कहा कि प्रकृति के साथ तालमेल आवश्यक है. विकास के दौर में हम पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहे हैं. इसका असर हमारे जन-जीवन पर पड़ रहा है. जीवन बचाने के लिये पर्यावरण की रक्षा जरूरी है. व्याख्याता अनुराधा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबों की जिम्मेवारी है. प्रभात खबर के इस प्रयास से शिक्षा लेने की जरूरत है. हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगना चाहिये. उसकी देखभाल करनी चाहिए. मौके पर सोनू, जीपी पीयुष, वागीशा, अनुष्का, आदिति राज, आकांशा, नंदनी, अंशिका, रोनिक, सौरभ सुमन, श्याणी फरीदी, आकाश, वैष्णवी कुमारी सहित कई बच्चे मौजूद थे. पेड़ बचाने का लिया संकल्प शहर के संत जोसेफ पब्लिक स्कूल व संत जोसफ मिश्री सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में प्रभात खबर के पौधारोपण कार्यक्रम के तहत परिसर में छायादार, फलदार, फूल के पौधे लगाये. पर्यावरण की रक्षा को लेकर सभी के चेहरे से खुशी के भाव झलक रहे थे. खासकर विद्यालय के बच्चों में काफी उल्लास था. परिसर में गुलमोहर, आंवला, नीम, तुलसी, आम, अमरुद, चंदन, पलास के पौधे लगाये. बच्चों ने कहा कि उनके द्वारा लगाये गये पौधे का वृक्ष बनने तक रक्षा करेंगे. प्रभात खबर के इस कार्यक्रम से पर्यावरण की रक्षा का संदेश मिला है. पौधारोपण करने व उसकी देखरेख करने की प्रेरणा मिली है. कॉलेज परिसर के खाली जगहों को वे ग्रीन एरिया बनाने का काम करेंगे. प्रभात खबर का अभियान अच्छा है. हमारे जीवन में वृक्ष का बहुत महत्व है. अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगायेंगें, तो पर्यावरण की सुरक्षा होगा. सक्षम स्कूल परिसर में लगाये गये पौधों की देखभाल करेंगे. हर लोगों को पौधे लगाने के लिये प्रेरित करेंगे. पर्यावरण को बचाने के लिए लोग पौधे लगाएं. भास्कर राज आसपास के लोगों को पेड़ के महत्व को समझायेंगे. जहां अधिक वृक्ष होते हैं वहां का वातावरण शुद्ध होता है. अपने आसपास खूब पौधे लगायेंगें. आयुष कुमार पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है. पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है. हमारे पूर्वजों द्वारा लगाये गये वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है. ऋचा कुमारी बढ़ते शहरीकरण और पेड़-पौधों की कटाई ने पर्यावरण का संतुलन बिगाड़ दिया है. अधिक संख्या में पौधारोपण कर इसे संतुलित कर सकते हैं. अंगद सिंह पेड़-पौधे जीवन को स्वच्छ और सुखद बनाते हैं. अधिक मात्रा में पौधारोपण करना चाहिए. प्रभात खबर का यह अभियान काफी ही सराहनीय है. राकेश कुमार राजन, संगीत व्याख्याता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version