प्रशिक्षण के दौरान सीखे गये हुनर से जीवन स्तर को करें सुदृढ़ : भाग्यश्री
श्री शंकर इंटर विद्यालय परिसर में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन रविवार को हो गया.
मोहनपुर : श्री शंकर इंटर विद्यालय परिसर में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन रविवार को हो गया. उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय व भारतीय वन्यजीव संस्थान की ओर से प्राकृतिक साबुन बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा था. प्रशिक्षण में तीस महिलाओं ने भाग लिया था. सभी महिलाओं को प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद अंचलाधिकारी भाग्यश्री राज ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर अंचलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सीखे गये हुनर को उपयोग अपने जीवन स्तर को सुदृढ़ करने के लिए करें और साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दें. कार्यक्रम का संचालन संतोष पोद्दार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कुणाल कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट स्नेहा शर्मा, टेक्निकल एसिस्टेंट निहारिका सिंह, प्रशिक्षक संतोष कुमार, मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व सरपंच ब्रजेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, निशांत कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, बबलू सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है