17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी सुधार 21 तक

मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी सुधार 21 तक

समस्तीपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2021 के परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी सुधार करने के लिए एक बार फिर मौका दिया है. बोर्ड परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक ने पत्र जारी कर कहा है कि मैट्रिक रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी सुधार के लिए 21 जुलाई तक मौक दिया है. बुधवार से लेकर 21 जुलाई तक संस्थानों के प्रधान छात्रों के रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी सुधार सकते हैं.

जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने के लिए विद्यालय प्रधान द्वारा ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों के भरे गए रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क के आधार पर समिति के वेबसाइट www.biharboard.online पर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया गया था.

जिसके आधार पर विद्यार्थियों के नाम, पिता, माता के नाम, जन्म तिथि, जाति, कोटि, लिंग, फोटो, विषय आदि में सुधार के लिए विद्यालय प्रधानों को 21 जुलाई तक मौका दिया गया था. लेकिन विद्यालय प्रधान के द्वारा उनके संस्थान के विद्यार्थियों के डमी रजिस्ट्रेशन आवेदन में त्रुटि का निराकरण नहीं किया गया है. ऐसे सभी संस्थानों को एक और मौका दिया जा रहा है.

बोर्ड ने कहा है कि यदि विद्यालय प्रधान द्वारा डमी पंजीयन में ऑनलाइन त्रुटि निराकरण नहीं किया जाता है या बकाया पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया जाता है तो वैसी स्थिति में बाद में त्रुटि में सुधार या पंजीयन शुल्क जमा नहीं होगा. इसके कारण यदि किसी विद्यार्थी का अंतिम पंजीयन कार्ड निर्गत नहीं होता है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संस्थान के प्रधान की होगी. पंजीयन के आधार पर ही फॉर्म भरा जाएगा और परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें