14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में गर्लफ्रेंड को कंधे पर उठाकर भागने लगा जवान, थाने के सामने हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत शुरू हुई थी. एक साल से दोनों एक दूसरे बात कर रहे थे. कुछ दिनों से लड़की ने बात करना बंद कर दिया. इसपर लड़का उससे मिलने समस्तीपुर पहुंचा और उसे मिलने के लिए बुलाया. दोनों के बीच थाने के पास मुलाकात का वक्त तय हुआ.

समस्तीपुर. नगर थाने के सामने प्रेमी जोड़े का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. इंस्ट्राग्राम के जरिए लड़के और लड़की में बातचीत शुरू हुई थी. लगभग एक साल से दोनों में नजदीकियां बढ़ी, लेकिन अचानक लड़की ने बात करना बंद कर दिया. जिसके बाद लड़का उससे मिलने समस्तीपुर पहुंचा. लड़की से मुलाकात हुई, लेकिन लड़की ने लड़के के साथ जाने से इनकार कर दिया. फिर क्या था लड़के ने उसे कंधे पर उठाकर भागने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कुछ दिनों से लड़की चल रही है नाराज

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत शुरू हुई थी. एक साल से दोनों एक दूसरे बात कर रहे थे. कुछ दिनों से लड़की ने बात करना बंद कर दिया. इसपर लड़का उससे मिलने समस्तीपुर पहुंचा और उसे मिलने के लिए बुलाया. दोनों के बीच थाने के पास मुलाकात का वक्त तय हुआ. बताया जा रहा है कि पहले प्रेमी जोड़े के बीच नगर थाने के सामने काफी देर तक बातें होती रही, इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गयी. कुछ देर बाद प्रेमी ने लड़की को कंधे पर उठाया और भागने लगा.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि एक युवक लड़की से बात कर रहा है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहा हो जाती है. युवती के साथ एक महिला और लड़की नजर आ रहा है. इसी बीच युवक लड़की को उठाकर थाने की तरफ दौड़ पड़ता है. थाने पहुंचकर पुलिस को देखते ही लड़की को नीचे उतार देता है. पुलिस जब तक कुछ सवाल करती हो मौके से फरार हो जाता है. बताया जा रहा है कि युवक सेना में जवान है और छुट्टी पर घर आया हुआ है.

Also Read: बिहार में अब संस्कृत स्कूलों को भवन निर्माण के लिए मिलेगी राशि, फर्नीचर व उपस्करों की कमी होगी दूर

इंस्टाग्राम पर हुआ था प्यार

स्थानीय मीडिया के अनुसार, प्रेमिका सोनवर्षा मोहल्ले की रहने वाली है. उसे एक सैनिक से इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया था. एक साल से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. दोनों पहले भी कई बार मिल भी चुके थे. बताया तो ये भी जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार भी करते हैं. हालांकि कुछ दिनों से लड़की ने लड़के से दूरी बना रही थी. लड़का इसी बात को लेकर परेशान था और रविवार को लड़की की नाराजगी दूर करने समस्तीपुर आया था. लड़की को मिलने के लिए थाने के पास बुलाया था. कहा जाता है कि इस मुलाकात की भनक लड़की के घरवालों को लग गयी और लड़की की मां और बहन भी पीछे-पीछे आ गईं. इसके बाद मामला बिगड़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें