जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने रोसड़ा में नवनिर्मित लॉयर्स भवन का किया उद्घाटन

स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में 55 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित लॉयर्स हॉल भवन का बुधवार को शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 11:35 PM

रोसड़ा :स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में 55 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित लॉयर्स हॉल भवन का बुधवार को शुभारंभ किया गया. उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय मनोज कुमार ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार एवं महासचिव वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देशानुसार नवनिर्मित इस भवन में लगभग 60 अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है. सभी अधिवक्ताओं के कुर्सी पर नाम भी लिखवाया गया है. उद्घाटन के अवसर पर काफी संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं ने भी बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था किए जाने पर हर्ष व्यक्त कर रहे थे. मौके पर अध्यक्ष एवं महासचिव के अलावे अधिवक्ता चंदन कुमार, राम सुशील प्रसाद यादव, रामकुमार, उर्मिला कुमारी, शिवराम कुमार, राजेंद्र सहनी, कपिलदेव सहनी, दीपक वर्णवाल, हीरा झा, प्रभात कुमार वर्मा, लक्ष्मीकांत यादव, दीपेंदु राय, रामबालक राय, अजीत कुमार, ध्रुव कुमार मेहता, जयप्रकाश वर्मा, अमरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version