Loading election data...

Samastipur News: इनायतपुर धमौन विद्यालय के शिक्षक ने शिक्षिका को जड़ा तमाचा

Inayatpur Dhamon school teacher slaps teacher

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:18 PM

Samastipur News:ग्रामीणों ने घटना के बाद जमकर किया हंगामा, एचएम के निलंबन का आश्वासन मिलने पर शांत हुए ग्रामीण

Samastipur News, Inayatpur Dhamon school teacher slaps teacher : शाहपुर पटोरी : प्रखंड के सोनावती रेशमा मध्य विद्यालय इनायतपुर धमौन में प्रधानाध्यापक की कार्यशैली से नाराज होकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा की सूचना पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ. जानकारी के अनुसार, विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अरविंद कुमार के पास विद्यालय की चाबी रहती है. वे बुधवार को 9:10 में विद्यालय आये. जबकि 9:00 बजे से ही अधिकांश शिक्षक विद्यालय के गेट पर खड़े थे. शिक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि अभी विद्यालय का गेट नहीं खोलेंगे. प्रधानाध्यापक आयेंगे तब गेट खुलेगा. इसी क्रम में विद्यालय पहुंची शिक्षिका विनिता कुमारी और अरविंद कुमार के बीच विलंब से आने को लेकर नोकझोंक हुई. इसी क्रम में अरविंद कुमार ने शिक्षिका को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद विद्यालय में हंगामा शुरू हो गया. काफी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पर एकत्रित हो गये. अधिकांश लोग प्रधानाध्यापक से नाराज दिख रहे थे. प्रधानाध्यापक की व्यवस्था से नाराज लोगों ने कहा कि इन्हें विद्यालय से नहीं हटाया गया, तो विद्यालय में अनिश्चितकालीन ताला लगा देंगे. इस कारण बुधवार को विद्यालय में पठन-पाठन भी प्रभावित रहा. ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में 25 टीचर हैं. इसके बावजूद पढ़ाई-लिखाई ठीक से नहीं होती है. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दिये जाने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार विद्यालय पहुंचे.

Samastipur News, Inayatpur Dhamon school teacher slaps teacher :मामले की छानबीन के बाद उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर खुद शर्मिंदा हैं.

मामले की छानबीन के बाद उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर खुद शर्मिंदा हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई बार कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा गया है. उन्होंने डीईओ से दूरभाष पर बात कर प्रधानाध्यापक अमरजीत कुमार अमर के निलंबन का आश्वासन दिया. ग्रामीण रमाकांत राय, देवानंद राय, भूमिदाता परिवार के सदस्य प्रवीणचंद्र राय, मुखिया धनिकलाल राय, शोभानंद राय, रामजी राय, शंभू ठाकुर आदि ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानाध्यापक का तत्काल निलंबन किया जाये. ग्रामीण एवं छात्रों की मौजूदगी में शिक्षक अरविंद कुमार ने गलती के लिए शिक्षिका विनिता कुमारी का पांव पकड़ कर माफी मांगी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एचएम के निलंबन की बात कहे जाने के बाद हंगामा शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version