समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्या डॉ. मीना प्रसाद एवं नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी महेश कुमार चौधरी ने किया. समारोह में प्रधानाचार्या द्वारा आठ मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता दर्पण प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. प्रधानाचार्या ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ शिक्षा से ही जीवन में मुकाम हासिल नहीं किया जा सकता, शिक्षा के साथ ही वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए भी तैयार होना जरूरी है. आज के प्रतियोगी युग में समर्पित होकर तैयारी करें. स्वयं को जागरूक बनायें रखें. निरन्तर अध्ययन जारी रखें. नियमित व्यायाम और संतुलित आहार लें ताकि आप तन और मन दोनों रूप से स्वस्थ रह सकें. नकारात्मक विचारों से दूर रहें और सकारात्मक विचारों से स्वयं को ऊर्जावान बनायें रखें, निश्चय ही सफलता आपकी कदमों में होगी. कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिताएं मनुष्य के लिए बड़ी प्रेरणा का स्रोत होती है. ये आपको मंजिल तक पहुंचाती हैं. इन प्रतियोगिताओं में हमेशा आपका मुकाबला आपके सहपाठियों या भाई-बहनों से होता है यह मुकाबला गलत मोड़ तब ले लेता है, जब आपका उद्देश्य दूसरे को हराना बन जाता है. हालांकि प्रतियोगिता और तुलना किसी भी विद्यार्थी के जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं लेकिन इनका उसके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव ही पड़ना चाहिए. मौके पर हेमा कुमारी, प्रीति कुमारी, निहारिका कुमारी, अमरजीत कुमार, रौशन कुमार, सौरव कुमार सुमन, ब्रजेश कुमार राजेश कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्रायें भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है