एससी, एसटी व ओबीसी को आरक्षण को नवमी अनुसूची में शामिल करे केंद्र सरकार
प्रखंड में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम की मिश्रौलिया सकरा शाखा एवं चांद सुरारी रोटगाना शाखा की बैठक क्रमशः डॉक्टर विष्णु देव प्रसाद सिंह और शील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई
विभूतिपुर : प्रखंड में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम की मिश्रौलिया सकरा शाखा एवं चांद सुरारी रोटगाना शाखा की बैठक क्रमशः डॉक्टर विष्णु देव प्रसाद सिंह और शील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. पर्यवेक्षण पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य विधायक अजय कुमार और जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार कर रहे थे. बैठक में पिछले दिनों पार्टी के आंदोलन की समीक्षा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की भी समीक्षा शाखा स्तर पर की गई . चुनावी परिणाम से उभरे राजनीतिक जवाबदेही भी तय की गयी तथा भविष्य की योजना बनायी गई. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने एससी, एसटी, ओबीसी के लिए आरक्षण को नवमी अनुसूची में शामिल करने, सभी भूमिहीन लोगों को 5 डिसमिल जमीन देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 से बढ़कर 2000 करने, सबको 10 किलो अनाज फ्री में देने, किसानों का कर्ज माफ करने एवं ऋण वसूली पर रोक लगाने 200 यूनिट बिजली फ्री देने एवं स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक सहित अन्य मांगों को लेकर 29 अगस्त को प्रखंड कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक को संजय कुमार राम, पुनीत वर्मा, राम आशीष सिंह, रामकुमार सिंह, डॉक्टर गोपाल प्रसाद, राकेश, रामकुमार राम, सुरेश महतो, श्री नारायण सिंह, रामवीर जी सिंह, देवनारायण पंडित, रामानंद सिंह, ललित कुमार, राम विनय सिंह, परमेश्वर प्रसाद सिंह, संबोधित करते हुए कार्यक्रम को सफल करने की बात कही.
सेवानिवृत शिक्षक के निधन पर शोक
हसनपुर. प्रखंड के पटसा गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक बद्रीनाथ झा के निधन पर लोगों ने शोक जताते हुए मृतक की आत्मा की शांति कर लिये प्रार्थना की. लोगों ने बताया कि वे धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे. शोक जताने वालों में राम किशोर राय, विवेकानंद मिश्र,बैजनाथ झा,विजय मिश्रा, जगन्नाथ झा,प्रभाष चंद्र मिश्र, अमित मिश्र,अविनाश कुमार सन्नी, सुमन कुमार,सुभाष चंद्र झा,शिव कुमार झा,गोविंद,घनश्याम झा, चंदन मिश्रा,गौतम राय,धीरज कुमार राय, सोनू कुमार मिश्रा आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है