श्मशान की भूमि जोतने को ले अनिश्चितकालीन अनशन शुरु
प्रखंड के मुरादपुर बंगरा पंचायत के वार्ड 8 के डीह सरसौना में स्थित श्मशान की भूमि के साथ छेड़छाड़ करने एवं जुताई करने को लेकर ग्रामीणों शुक्रवार को अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये.
ताजपुर. प्रखंड के मुरादपुर बंगरा पंचायत के वार्ड 8 के डीह सरसौना में स्थित श्मशान की भूमि के साथ छेड़छाड़ करने एवं जुताई करने को लेकर ग्रामीणों शुक्रवार को अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये. अध्यक्षता डाॅ ज्ञान शंकर कौशल ने की. संचालन प्रमोद कुमार सिंह ने किया. श्मशान की भूमि के साथ छेड़छाड़ करने वाले स्थानीय लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई को लेकर रंजीत कुमार, मनोज राम, अशोक पासवान, दिनेश कुमार कुशवाहा व राजेश कुमार कुशवाहा उपवास पर बैठे हैं. मौके पर अनशन स्थल पर सभा की गयी. पूर्व जिपा रामप्रीत पासवान ने संबोधित करते हुए श्मशान की भूमि को ट्रैक्टर से जोतने की घोर निंदा की. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह कुशवाहा, विवेक साहू, सुरेश साह, शीतल महतो, पैक्स अध्यक्ष राजनारायण सिंह, हेमनारायण सिंह, लक्ष्मी साह, योगेन्द्र दास, बालेश्वर बैठा, अमरेश साहू, उपेन्द्र सिंह, देवन पासवान, शंकर शर्मा, जितेंद्र कुमार, बालेश्वर चौधरी, विपिन सिंह, मुन्ना कुमार, कंचन कुमार, रौशन राम, रामनिवास मिश्र, संजीत राम, सचिन कुमार, गुरुचरण महतो, महेश महतो, जयपुर पासवान, अशोक प्रभाकर, रामचन्द्र दास, महेश कुमार, राजू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है