इंडिया गठबंधन के नेताओं ने लचर कानून व्यवस्था आपराधि के खिलाफ किया प्रदर्शन

राज्य में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जिला में प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:48 PM
an image

समस्तीपुर : राज्य में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जिला में प्रदर्शन किया. प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रतिरोध मार्च शहर के प्रमुख सड़कों से गुजरते हुये समाहरणालय के समक्ष पहुंचा. इसमें इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दल शामिल थे. संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता ने राज्य की कानून व्यवस्था पर कहा कि जद यू-बीजेपी सरकार के राज में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है. बदमाश सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं. सूबे की नीतीश कुमार सरकार से सवाल करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. जदयू बीजेपी के राज्य में अपराध चरम पर है सरकार इसे रोक नहीं पा रही है. राजद विधायक ने कहा की बिहार में बेहद तेजी से बढ़ते हुए अपराध की घटनाओं और अराजकता से यह साबित होता हैं बिहार में शासन का इकबाल खत्म हो गया है. बाद में मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. मौके पर विधायक अजय कुमार, पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती, पूर्व विधायक डा एज्या यादव, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो अब्बू तमीम, भाकपा माले जिला मंत्री प्रोफेसर उमेश कुमार, माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो, उजियारपुर संगठन के राजद जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, विपिन सहनी, अशोक कुमार राय, चंद्रिका प्रसाद सिंह, जिला ललन यादव, जवाहर लाल राय, रामवरण महतो, राकेश कुमार ठाकुर, भिखारी लाल सिंह, संजय नायक, सत्यविन्द पासवान, संजीव कुमार राय, सत्यानाराय सिंह, उपेन्द्र राय, रघुनाथ राय, धीरज राय, भाकपा माले नेता बंदना सिंह, सुरेन्द्र सिंह, उपेन्द्र राय, कांग्रेस के विजय शंकर, अबू तनवीर, डोमन राय, देविता देवी गुप्ता,ठाकुर मनोज भारद्वाज, वी आई पी जिलाध्यक्ष आदर्श कुमार पिंटू, आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version