Loading election data...

भारत विविधता में एकता का श्रेष्ठ उदाहरण है

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय ईसीआर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 12:10 AM

समस्तीपुर : एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय ईसीआर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय विद्यालय ईसीआर समस्तीपुर, केंद्रीय विद्यालय कुंजबन अगरतला, केंद्रीय विद्यालय आईआईटी पटना, केंद्रीय विद्यालय एएफएस दरभंगा के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए. करीब 250 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम के अधीन कला, संगीत, नृत्य, लोक कला, भाषा आदि गतिविधियों के बारे में एक-दूसरे को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जानकारी साझा की. प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का मुख्य उद्देश्य देश की परंपरा और संस्कृति को समृद्ध और बढ़ाना है. इसके अलावा, देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सांस्कृतिक संबंध को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छी पहल है. इसके अलावा, यह लोगों को देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ बातचीत बढ़ाने में भी मदद करता है. एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना महान व्यक्ति और स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर शुरु की गई है. ये भारतीय सरकार द्वारा पूरे देश में एकता और सद्भाव को मजबूत करने के लिये किया गया प्रयास है. ये एक ऐसा कार्यक्रम हैं जिसमें पूरे देश के लोगों को आपस में एक दूसरे से जोड़ने का लक्ष्य बनाया गया है. भारत एक ऐसा देश है जो “विविधता में एकता” का श्रेष्ठ उदाहरण है. ये कार्यक्रम भी भारत की एकता की गुणवत्ता को सुधारने के लिये की गयी पहल है. मौके पर वरीय शिक्षक डॉ बैजू सिंह, राजेश कुमार अकेला, संजीत कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, विकास मिश्रा, एन. भारद्वाज, निगम तिवारी, रानी शर्मा, श्वेता कुमारी, रवीना मीणा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version