23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anemia free India: सही पोषण संस्कृति अपनाने से ही भारत बनेगा एनीमियामुक्त

India will become anemia free with right nutrition culture सरकार की ओर से संचालित एनीमियामुक्त भारत अभियान एक उद्यम है

Anemia free India: मोहिउद्दीननगर : सरकार की ओर से संचालित एनीमियामुक्त भारत अभियान एक उद्यम है, जो एनीमिया से आमजन को बचाव व समर्थ बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है. यह अभियान स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है. यह समृद्धि और विकास की दिशा महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है. यह बातें सोमवार को मदुदाबाद स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के परिसर में आयोजित पोषण माह के तहत एनीमिया जांच शिविर के उद्घाटन के दौरान सीडीपीओ मीरा कुमारी ने कही. अध्यक्षता मुखिया अनिता देवी ने की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकारी प्रयास के अलावा आमजन की सहभागिता से ही इस अभियान को गति मिलेगी. इसके लिए लोगों को उपचार की सही जानकारी और साथ ही सही पोषण संस्कृति को अपनाने की जरूरत है. एक स्वस्थ और सकारात्मक भविष्य की ओर अग्रसर होने के लिए एनीमिया को दूर करना और जनस्वास्थ्य में सुधार लाना व सामाजिक और आर्थिक स्थितियों के माध्यम से आमजन को सही पोषण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है. साथ ही अपने स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए आहार और जीवनशैली में बदलाव व सुधार अतिमहत्वपूर्ण है. शिविर का आयोजन आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संयुक्त रूप से किया गया. इस दौरान 150 किशोरी व गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच की गई. जिसमें 10 एनीमिया के रोगी पाये गये. साथ ही 85 लोगों की एनसीडी की जांच कर समुचित चिकित्सीय परामर्श दिया गया. शिविर में आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया. इस मौके पर एलएस प्रीति कुमारी, एएनएम हीरा कुमारी, सीमा कुमारी, महालक्ष्मी कुमारी, अंजनी कुमारी, नेहा भारती, सुनैना कुमारी, पुष्पा कुमारी, माधुरी कुमारी, जेबा परवीन, सबीला खातून, आफरीन शमीम मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें