Indian Agricultural Research Institute आईएआरआई के वैज्ञानिक ने किया प्रक्षेत्र भ्रमण

Indian Agricultural Research Institute

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 11:41 PM
an image

Indian Agricultural Research Institute पूसा : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र पूसा के वैज्ञानिकों का दल दक्षिणी हरपुर पंचायत के हरपुर गांव में धान के खेत में प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया. अनुसूचित जाति उप परियोजना के तहत रोपाई किया गया. धान की फसलों का किसानों के खेत में पहुंचकर जायजा लिया. अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष डा केके सिंह ने की. वैज्ञानिक डा मो. हसनैन ने किसानों को धान के प्रभेद पीएनआर 381 को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने की तकनीकों से अवगत कराया. तकनीकी अधिकारी मीरा पांडेय ने जलवायु परिवर्तन की दौर में धान पर लगने वाले कीट व्याधियों के रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर किसान गीता देवी, संजू देवी, सुमित्रा देवी, तकनीकी अधिकारी मीरा पांडेय, वैज्ञानिक डा मो. हसनैन, मुखिया विजय साह, पप्पू कुमार, रौशन कुमार, राजेश ठाकुर, कपिल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version