Summer Special Train: समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी होकर सियालदह से गोरखपुर के बीच में समर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी. यह ट्रेन बरौनी जंक्शन के बाद शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा के रास्ते गोरखपुर के लिए रवाना होगी. 17 अप्रैल से ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.
ट्रेन संख्या 03131/ 32 के साथ सियालदह से गोरखपुर के बीच रवाना किया जायेगा. गोरखपुर से यह ट्रेन हर मंगलवार को रात में 7:05 में रवाना होगी. यह दूसरे दिन दिन के 1:55 में सियालदह पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन रविवार को सियालदह से रवाना होगी. रात में 11:55 बजे ट्रेन को रवाना किया जायेगा, जबकि दूसरे दिन यह ट्रेन गोरखपुर शाम में 5:30 में पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित टायर के छह डब्बे, स्लीपर के 10 व सामान्य श्रेणी के दो डब्बे शामिल किये गये हैं.
06521 बरौनी एर्नाकुलम का परिचालन अब 31 मई तक होगा. फेरे में बढ़ोतरी की गई है. यह ट्रेन हर मंगलवार को बरौनी से रवाना होती है, जबकि 06522 एर्नाकुलम बरौनी एक्सप्रेस शुक्रवार को एर्नाकुलम से रवाना होती है.
समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली नई ट्रेन का रैक समस्तीपुर आ गया है. इसके अलावा ट्रेन के टिकट की बुकिंग की भी शुरुआत कर दी गई है. यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 11 अप्रैल को रवाना होगी.
Also Read: भागलपुर में पुरे दिन बम की दहशत में रहे लोग, बुलाया गया बम निरोधक दस्ता, जांच में निकली गिट्टी
पूर्व मध्य रेलवे के सी सीएमई के मिश्रा ने शुक्रवार को रेल कारखाना परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां किये गये कार्यों को देखा. बाद में सीएमई ने वाशिंग पिट पहुंचकर वहां की स्थिति को भी देखा. इस मौके पर संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच गाड़ी संख्या 05517/05518 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से 23, 30 अप्रैल एवं 07 मई को तथा अयोध्या कैंट से 24 अप्रैल ,01 एवं 08 मई को परिचालित की जायेगी.
गाड़ी संख्या 05517 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस समर स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से शनिवार को 21.12 बजे खुलकर रविवार को 06.25 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05518 अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल अयोध्या कैंट से रविवार को 22.45 बजे खुलकर सोमवार को 08.00 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी.
यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं अयोध्या स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 6, साधारण श्रेणी के 4 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 21 कोच होंगे.