लोहागीर व बोरिया में दी गयी कृषि योजनाओं की जानकारी

प्रखंड के लोहागीर में शुक्रवार को खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:43 PM

उजियारपुर : प्रखंड के लोहागीर में शुक्रवार को खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया. पंचायत कृषि कार्यालय भवन में आयोजित चौपाल में तकनीकी प्रबंधक सह प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मुकेश कुमार ने खरीफ मौसम में किसानों के लिए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. इसमें मिट्टी जांच, बीज उपचार, यांत्रीकरण, धान की सीधी बुआई, उद्यान से जुड़ी फसलों में आम, लीची, पपीता, केला एवं नारियल का पौधा आदि शामिल हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में सूक्ष्म सिंचाई मिनी स्प्रीकलर, आत्मा से प्रशिक्षण कार्यक्रम, खरीफ संकर मक्का की खेती करने के लिए अनुदान देने सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी किसानों को दी. मौके पर कृषि समन्वयक वीरेंद्र प्रसाद, सलाहकार हेमप्रभा, वार्ड सदस्य सुभाष राय, अरुण कुमार सुमन, लक्ष्मण कुमार, मुन्ना चौधरी, विनोद चौधरी, सोगारथ राय, संजय राय, कुमोद रंजन, मालती देवी, अमला देवी, प्रमिला देवी, रेखा देवी, राजेन्द्र चौधरी, संजय चौधरी, विजय चौधरी थे. विभूतिपुर : प्रखंड के बोरिया पंचायत भवन पर चौपाल का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया राज कुमार शर्मा ने की. इसमें एटीएम सह कृषि समन्वयक सत्यप्रकाश सिंह ने कृषकों को कृषि, उद्यान, पौधा संरक्षण आदि योजनाओं की जानकारी दी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शशि रंजन ने समेकित कृषि प्रणाली, जैविक खेती, आत्मा योजना के बारे में बताया. मौके पर रंजीत कुमार, हरिशचंद्र महतो, रणजीत कुमार, सुनील कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version