समस्तीपुर : प्रखंड के रूपनारायणपुर बेला के चकहाजी में किसान चौपाल आयोजित किया गया. कृषि समन्यवक राजेश कुमार ने इसकी अध्यक्षता की. डाकघर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में आत्मा की नीलू कुमारी ने किसानों को संबोधित करते हुए आत्मा से मिलने वाली सुविधा सहित कृषि विभाग से मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी दी. किसान समूह का गठन, किसानों का प्रशिक्षण, नेचुरल फार्मिंग, ऑर्गेनिक फार्मिंग, मशरूम उत्पादन, ड्रिप इरिगेशन योजनाओं पर विस्तृत रुप से जानकारी दी. अध्यक्षता कर रहे विषयवस्तु विशेषज्ञ राजेश कुमार ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा खरीफ फसल योजना में मिलने वाले धान के बीज पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए उन्होंने धान के बीज की सभी प्रकार के वेरायटी के बारे में जानकारी दी. किसानों को अनुदानित दर पर मिलने वाले कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दी गयी. राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कुशवाहा ने अधिकारियों से किसानों के लिए सूखा राहत की मांग की. किसानों द्वारा किये गये फसल उत्पादन के लिये मार्केटिंग की मांग की. मौके पर प्रगतिशील किसान देवकांत सिंह कुशवाहा, अशेश्वर सिंह, अरविन्द कुमार कुशवाहा, कृष्णदेव सिंह, उमेश सिंह, विनय कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह, अशोक सिंह, मुखिया निरंजन कुमार साह, सरपंच रामबाबू ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है