FLN kit : अभिभावकों को फोन कर एफएलन किट मिलने की जानकारी ली जा रही

Information about availability of FLN kit is being sought. एफएलएन किट की निगरानी शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यालय स्तर से की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:30 PM
an image

Information about availability of FLN kit is being sought. समस्तीपुर : जिले में बच्चों के बीच वितरित की गई एफएलएन किट की निगरानी शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यालय स्तर से की जा रही है. शिक्षा विभाग की कमांड एंड कंट्रोल विभाग द्वारा रैंडेमली अभिभावकों को फोन कर एफएलन किट मिलने की जानकारी ली जा रही है. अब तक जिले में प्रथम से पांचवीं वर्ग के बच्चों को दी गई सूची में से अभिभावकों को कमांड एंड कंट्रोल विभाग द्वारा किट मिलने की जानकारी लेने को लेकर कॉल किया गया है. कमांड एंड कंट्रोल विभाग द्वारा रैंडेमली जिन अभिभावकों को फोन किया गया, उसमें से कुछ ने बच्चे को एफएलएन किट मिलने की बात बताई है. जबकि कुछ अभिभावकों का कहना था कि उनके बच्चों को अब तक किट प्राप्त नहीं हुआ है. जबकि इन बच्चों की डाटा की इंट्री किट प्राप्त होने वाले की सूची में ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज की गई है. जिससे किट वितरित करने की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 21 सितंबर को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्ष 2024-25 में वर्ग एक से पांच के बच्चों को वितरित की गई एफएलएन किट की समीक्षा की गई थी. समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया था कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर विद्यालयों द्वारा प्रतिवेदित किये गये विद्यार्थियों, जिन्हें कक्षा एक सें पांच की एफएलएन किट उपलब्ध कराया गया है. उनके अभिभावकों से सैम्पल आधार पर कन्ट्रोल एवं कमांड सेन्टर से दूरभाष के माध्यम से जानकारी ली जाये. एफएलएन स्कूल किट का इस्तेमाल नहीं करने पर स्कूल के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई होगी. जिले के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ाने और बेहतर प्रदर्शन करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से फाउंडेशनल लिट्रेसी एंड न्यूमेरिक किट (एफएलएन) किट मुहैया करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version