किसानों को दी गयी खरीफ फसलों की जानकारी

प्रखंड पंचायत समिति भवन के सभा कक्ष में कृषि विभाग की ओर से खरीफ मौसम में खेती के लिए खरीफ महाअभियान 2024 का प्रखंडस्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 11:33 PM

विभूतिपुर : प्रखंड पंचायत समिति भवन के सभा कक्ष में कृषि विभाग की ओर से खरीफ मौसम में खेती के लिए खरीफ महाअभियान 2024 का प्रखंडस्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. किसान सलाहकार समिति विभूतिपुर के अध्यक्ष शिव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संचालन किसान सलाहकार प्रेमचन्द्र सिंह ने किया. कार्यक्रम में जिला कृषि कार्यालय उप परियोजना निदेशक गणेश चौधरी, प्रशिक्षक मारुति नन्दन शुक्ला व कृषि विज्ञान केन्द्र बिरौली के वैज्ञानिक निषेक कुमार, बीएओ हिमांशु कुमार, राम कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा सतीश कुमार ने जानकारी किसानों के बीच साझा किया. मौके पर आत्मा सदस्य रामविनोद चौधरी, कृषि समन्वयक परमेश कुमार, काजित कुमार, रविकांत कुमार, मुरारी कुमार, राजीव रंजन, कृषि सलाहकार मान सिंह, संजीत कुमार, सुरेन्द्र ठाकुर, रंगीला कुमार, जानकी, किसान नरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजेन्द्र कुमार राकेश, मनोज कुमार, प्रमिला देवी, महेश कुमार थे. अतिथियों का स्वागत सहायक तकनीकी प्रबंधक व प्रकाश सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन तकनीकी प्रबंधक शशि रंजक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version