सूचना प्रसारण मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा
शुक्रवार को बिहार सरकार के सूचना प्रसारण मंत्री सह स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पूर्व शुक्रवार को एक समीक्षात्मक आयोजित की गई.
कल्याणपुर: प्रखंड की वासुदेवपुर पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को बिहार सरकार के सूचना प्रसारण मंत्री सह स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पूर्व शुक्रवार को एक समीक्षात्मक आयोजित की गई. जिसमें वासुदेवपुर पंचायत में संचालित विभिन्न विभागों के द्वारा शिविर लगा कर जानकारी दी .मौके पर पहुंचे मंत्री ने भारत के पुर्व प्रधानमंत्री महानायक अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह की आकस्मिक निधन होने पर सभी के साथ दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी . उन्हें याद करते हुए श्री हजारी ने कहा कि पुर्व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में मुझे कार्य करने का मौका मिला था. उन्हीं के कार्यकाल में मुझे पूरे भारत में सर्वश्रेष्ठ संसद का पुरस्कार दिया गया था. उन्हें ने देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण कार्य किया था. जो अविस्मरणीय है . मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार सदर डीएसपी टु विजय महतो, बीडीओ देवेंद्र कुमार, अंचल पदाधिकारी शशि रंजन, मनरेगा पीओ महेश कुमार भगत, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार यादव स्थानीय मुखिया चंदन कुमार पुर्व मुखिया चंद्रगुप्त शर्मा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह युवा प्रखंड अध्यक्ष सामंत कुमार,चंद्र प्रकाश गुड्डू, राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह भाजपा के पुर्व मुखिया संघ अध्यक्ष विजय शर्मा, अखिलेश ठाकुर,पूर्व मुखिया रघुनंदन पासवान, सीपीएम के भोला राय राघवेंद्र राय जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव उमेश शर्मा, राजद के अजय कुमार साहनी, सहित प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मी अन्य महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे. बता दे कि वासुदेवपुर पंचायत भवन परिसर में प्रखंड के सभी विभागों के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मनरेगा से 20 लोगों को जॉब कार्ड आवंटन किया गया .नौ लोगों को श्रम कार्ड बनाया गया. बकरी पालन एवं भेड़ पालन के लिए तीन लोगों को आबंटित किया गया. मौके पर मंत्री ने समीक्षा करते हुए सभी विभागों में कार्य को सराहनीय बताया लेकिन तेजी से काम करने की आवश्यकता है. जिस पर अविलंब कार्य करना आवश्यक है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है