16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोष्ठी से शैक्षणिक गतिविधियों की मिलती है वास्तविक जानकारी : विनोद

छात्र-छात्राओं के गुणात्मक विकास में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. क्योंकि इसके माध्यम से उनकी शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिलती है.

रोसड़ा : छात्र-छात्राओं के गुणात्मक विकास में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. क्योंकि इसके माध्यम से उनकी शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिलती है. इससे आगे की योजना बनाना आसान हो जाता है. यह उद्गार सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के अध्यक्ष बिनोद कुमार ने अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त की. उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन, पुष्पार्चन एवं वंदना से हुआ. अतिथियों का परिचय सैनिक स्कूल के कार्यालय प्रमुख अरविंद कुमार मेहता ने कराया. भारत का मिशन अंतरिक्ष अभियान से संबंधित भाषण प्रतियोगिता में कैडेट्स ऐश्वर्य आनंद, शुभम कुमार, अंकित कुमार, अंश कुमार, सौम्या कुमारी एवं सोमी प्रवीण के ओजपूर्ण प्रस्तुति को काफी सराहना मिली. विषय प्रवेश कराते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने नवीन सत्र से छात्र-छात्राओं के हित में चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया. वार्षिक परीक्षा की उपलब्धियों की चर्चा भी की. विद्यालय के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने अपने पाल्य के गुणात्मक विकास के लिए समय-समय पर विद्यालय आकर शिक्षकों से संवाद स्थापित करते रहने का आग्रह अभिभावकों से किया. संचालन मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ व धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास प्रमुख घनश्याम मिश्र ने किया. कार्यक्रम में राज्य के अलग-अलग भागों से साठ अभिभावक शामिल हुए. अपनी बातों को रखा. इनमें प्रतिनिधि डॉ पूजा एवं रामाधार कुमार के अतिरिक्त निशांत राज, संजय कुमार नायक, शंकर रजक, अन्नू कुमारी, हेमा कुमारी, राजीव कुमार, सिद्धार्थ दास, बी. सहनी, प्रवीण झा, राजकिशोर कुमार, कवींद्र पाठक, शगुफ्ता प्रवीण, रमेश साहु प्रमुख हैं. समापन शांति मंत्र से हुआ. मौके पर रामबाबू दास, शेषनारायण सिंह, मनोज कुमार राय, राज कुमार सिंह, मनीष ठाकुर, राघवेन्द्र कुमार, अंजू कुमारी, पिंकी कुमारी, ऋद्धि पांडेय, अशोक कुमार, ऋषिकेश कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार, पंकज कुमार, अलका कुमारी, संतोष कुमार, सकलदेव कुमार, मनोज कुमार, विद्यालय छात्रावास उपप्रमुख ललित कुमार झा एवं तान्या दास तत्पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें