कार्यशाला में अधिक उपज व लाभ की दी गई जानकारी
स्थानीय गोविंदपुर चौक स्थित साहू कॉम्प्लेक्स परिसर में मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम के बैनर तले मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड के द्वारा गन्ना किसानों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई.
रोसड़ा : स्थानीय गोविंदपुर चौक स्थित साहू कॉम्प्लेक्स परिसर में मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम के बैनर तले मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड के द्वारा गन्ना किसानों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. अध्यक्षता रामबालक महतो ने की. मुख्य अतिथि संयुक्त ईख आयुक्त सह सहायक निदेशक जय नारायण सिंह ने संबोधित करते हुए शरद कालीन गन्ने की बुवाई से अधिक से अधिक उपज व लाभ के लिए किसानों को कई टिप्स दिये. उन्होंने बुवाई के समय बायो कंपोस्ट, वर्मी कंपोस्ट, डीएपी, एसएसपी, पोटाश, यूरिया सल्फोजिंक के उचित मात्रा में प्रयोग पर बल दिया. उन्होंने गन्ना की खेती में किसानों से रकबा बढ़ाने का भी विशेष अपील की. ईख पदाधिकारी समस्तीपुर पुष्कर राज ने मृदा जनित कीटों से बचाव हेतु कई टिप्स दिये. कैप्काडिस 100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से खाद के साथ प्रयोग करने की जानकारी दी. गन्ने के साथ आलू, राजमा, चना, लहसुन आदि की खेती की भी जानकारी दी. खेतों में ज्यादा से ज्यादा हरी व जैविक खाद के प्रयोग पर भी बल दिया. किसानों ने ईख का रेट प्रति क्विंटल कम से कम चार सौ रुपए एवं मिल चालू होने से पूर्व गन्ना का मूल्य निर्धारण करने की मांग की. गन्ना कृषक अनिल महतो एवं अविनाश कुमार पिंटू ने किसानों को सब्सिडी दर बढ़ाने, यंत्रीकरण को बढ़ावा देने, स्वस्थ बीज, जैविक व हरी खाद उपलब्ध कराने का भी मिल प्रबंधन से आग्रह किया. संचालन सुग्रीव कुमार पाठक ने किया. कार्यशाला को कृषि वैज्ञानिक डॉ सिद्धनाथ सिंह, डॉ ललित राणा, कार्यपालक उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, वरीय ईख प्रबंधक तुलसी मंडल ने भी संबोधित किया. मौके पर संजय कुमार सिंह, गंगा यादव, गंगा प्रसाद महतो, लालो महतो, बैजनाथ साहू, हरिकांत महतो, रामनाथ महतो, रामाशीष महतो, हेमंत झा, गौरव, सईद अंसारी, अजब लाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है