सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की दी जानकारी

प्रखंड की दुबहा व महमद्दीपुर पंचायत में सोमवार को खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 11:13 PM

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की दुबहा व महमद्दीपुर पंचायत में सोमवार को खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान एटीएम धनञ्जय सिंह ने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से फसल उत्पादन बढ़ेगा, सिंचाई के पानी की बचत होगी तथा अपनी सुविधानुसार किसान फसलों की सिंचाई कर सकेंगे. साथ ही इस संदर्भ में सरकारी स्तर से मिलने वाले अनुदान व आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताया गया. इस मौके पर कृषि समन्वयक गौतम चौधरी, निभा देवी, अहिल्या देवी, रीमा देवी, सुधा देवी, नीतू देवी, शोभा देवी, खुशबू देवी, किसान सलाहकार गरीबनाथ राय, मो. इरशाद आलम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version