हसनपुर : प्रखंड की भटवन पंचायत में मुखिया राज किशोर कुमार की अध्यक्षता में परिवार नियोजन चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित समय में गर्भधारण और बच्चों में अंतराल रखने को लेकर जागरूक किया गया. शादी की उम्र के बारे में बताते हुए जागरूक कर बच्चों के लिए मां का सही उम्र कितना होना चाहिए इसकी जानकारी दी गयी. बच्चों के जन्म में अंतराल की जानकारी देते हुए संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया गया. लोगों से मातृ एवं शिशु मृत्यु में कमी लाने को लेकर बेहतर पौष्टिक आहार करने से पोषित करने की जानकारी दी गयी. महिला बंध्याकरण के साथ-साथ पुरुषों को भी नसबंदी कराने के लिए प्रेरित किया गया. सीमित संसाधनों में अगर सीमित जनसंख्या रहेगा तभी देश बेहतर होगा. कार्यक्रम में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूक कर परिवार नियोजन कार्यक्रम में सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, मुखिया राज किशोर कुमार, बीईओ संगीता मिश्रा, पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सोनम कुमारी, मंजू कुमारी, मोनिका कुमारी, सविता कुमारी, रंजना देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है