किसान गोष्ठी में मोटे अनाज उत्पादन की दी गई जानकारी
स्थानीय ई किसान भवन के सभागार में किसान गोष्ठी सह प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया.
ताजपुर . स्थानीय ई किसान भवन के सभागार में किसान गोष्ठी सह प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया. सहायक तकनीकी प्रबंधक मारुत नंदन शुक्ला ने संचालन करते हुए अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया. जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा दिनकर प्रसाद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिम्पी कुमारी, सहायक निदेशक रसायन अमित कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का उद्घाटन किया. शुक्ला ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि किसान गोष्ठी का मुख्य विषय मोटे अनाज पर वैज्ञानिक खेती है. जिससे किसान मोटे अनाज की वैज्ञानिक तकनीक को सीख कर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बाजार के समय के मांग के अनुसार किसान को अपनी फसलों में मोटे अनाज को सम्मिलित करने की जरूरत है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जिला में ताजपुर कृषि प्रधान इलाका है. यहां के किसान बहुत ही लगन से खेती की नई तकनीक को लेकर खेती करते हैं. सहायक निदेशक रसायन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण किसान को खेती में मोटे अनाज की फसल का चयन करना बहुत जरूरी है. जिससे विपरीत मौसम में भी किसान फसल से बेहतर बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान को आज के समय में खेती को सामान्य तरीके से छोड़कर वैज्ञानिक तरीके से करने की जरूरत है. वैज्ञानिक डॉ कौशल किशोर कृषि ने किसानों को मोटे अनाज के खेत की तैयारी से लेकर फसल उत्पादन तक विभिन्न तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी. मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया. मौके पर रंजीत कुमार रंजन तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार पूर्व मुखिया विष्णुदेव प्रसाद सिंह, उपेंद्र प्रसाद, रंजीत कुमार, हेमंत सिंह, छीतनु महतो, प्रमोद कुमार राय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है