Samastipur News: पूजा-पंडालों में अग्निसुरक्षा को लेकर दी गई जानकारी

Information given regarding fire safety in puja pandals

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 11:47 PM
an image

Samastipur News: समस्तीपुर : अग्निशमन विभाग की ओर से पूजा-पंडाल में आग से सुरक्षा को लेकर कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. अग्निशमन विभाग की छोटी बड़ी गाड़ियों को पंडाल के आसपास रखा जायेगा. इसके अलावा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में अग्निशमन कर्मियों के द्वारा पूजा पंडाल की जांच करते हुए लोगों को आग से सुरक्षा को लेकर जागरुक भी किया जा रहा है. साथ ही पूजा समिति सदस्यों को आग से सुरक्षा के लिए बनाए गए सरकार के गाइड पालन के पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी मो. एहतेशाम अली ने बताया कि अग्निशमन विभाग की ओर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल में पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर आग से सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया है. पूजा कमेटी सदस्यों घोषणा पत्र भरवाया जा रहा है. ताकि पूजा पंडाल के अंदर अग्निसुरक्षा से संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके. पूजा कमेटी को आग से सुरक्षा काे लेकर पंडाल के अंदर फायर एक्सटिंग्युसर, 200 लीटर के ड्रम में पानी, बालू से भरा बाल्टी और कम्बल रखने का सुझाव दिया गया है. आग से सुरक्षा को लेकर सकर्त करते हुए बताया गया कि पंडाल में बिजली के तारों को खुला नहीं छोड़ें. पूजा कमेटी को आग से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें से संंबंधित पोस्टर और घोषणा पत्र पूजा पंडाल में चस्पाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिलेभर में अबतक 136 पूजा पंडालों को चिन्हित किया गया है. इसमें सदर अनुमंडल में 54, दलसिंहसराय में 18, रोसड़ा में 40 और पटोरी में 24 पूजा पंडाल शामिल है. सभी पूजा पंडाल में कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर क्या करें, न करें पंपलेट का वितरण किया गया. साथ ही आग से सुरक्षा के लिए जानकारी दी गई. सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आग लगने पर तुरंत स्थानीय अग्निशमन विभाग के कार्यालय या डायल 101, 112 पर कॉल करें या पुलिस को इसकी सूचना दें. पूजा पंडालों में अग्निशमन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Samastipur News: आग लगने पर करें सूचित

जिला अग्निशमन पदाधिकारी : 8340424022सदर अनुमंडल अग्निशामालय : 7485805936, 06274- 223248दलसिंहसराय अनुमंडल अग्निशामालय : 7485805940, 06278 -221222रोसड़ा अनुमंडल अग्निशामालय : 7485805942, 06278- 222097पटोरी अनुमंडल अग्निशामालय : 7485805938, 06278 -234223

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version