समस्तीपुर: बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के चीनी मिल चौक के समीप सभागार में दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित हुई. इसमें जिले के सभी प्रखंड संसाधन केंद्र के सभी लेखा सहायक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डेन तथा लेखापाल सम्मिलित हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) मानवेंद्र कुमार राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डीपीओ एसएसए ने कहा कि अपने कार्यों के निष्पादन में पारदर्शिता बरते और कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहे. प्रशिक्षण में लेखा संधारण और क्रय से संबंधित जानकारी दी गई. क्रय नियमावली के साथ ही कैश बुक संधारण के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया. मौके पर एडीपीसी प्रभात किशोर, एओ सुनील कुमार, कस्तूरबा गांधी बालिका योजना समन्वयक रमेश कुमार, हरिश्चंद्र राम, रूपक कुमार आदि मौजूद थे. जिले के 20 प्रखण्डों के सभी लेखा सहायक-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं 25 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभी वार्डेन / प्रभारी वार्डेन एवं लेखापाल भाग लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है