15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को फसलों में कीट प्रबंधन की जानकारी

प्रखंड स्थित ई किसान भवन के सभाकक्ष में खरीफ महाभियान अंतर्गत प्रखंडस्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण व उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

दलसिंहसराय : प्रखंड स्थित ई किसान भवन के सभाकक्ष में खरीफ महाभियान अंतर्गत प्रखंडस्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण व उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष कमलाकांत निराला ने की. अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. संचालन कृषि कॉर्डिनेटर राणा कुमार ने किया. वैज्ञानिक डाॅ. इमटी ने खरीफ की फसलों में कीट व रोग-व्याधि की समस्या व उसके निराकरण के उपायों की जानकारी विस्तार से दी. खरीफ मक्का, धान व दलहनी फसलों की उन्नत खेती की जानकारी दी. पशुपालन पदाधिकारी राज शेखर ने किसानों से दुधारू पशुओं को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए समय से टीकाकरण कराने की सलाह दी. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डाॅ. सिद्धार्थ ने किसानों को लाभान्वित होने के लिए विभाग द्वारा निर्मित कृषि ऐप से जुड़ने की अपील की. अभिषेक कुमार ने कृषि विभाग की योजनाओं का व प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनीष कुमार ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शांता कुमार चौधरी आत्मा की योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों से आत्मा द्वारा कृषि विषयों से जुड़े प्रशिक्षण में भाग लेने की अपील की. आत्मा अध्यक्ष कमलाकांत निराला ने कृषकों से कृषि, उद्यान व आत्मा से संचालित विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने को अपील की. जिला पार्षद सुनीता कुमारी शर्मा ने गुणवतापूर्ण बीज समय से उपलब्ध कराने की मांग की. बीएओ श्रवण कुमार ने खरीफ मक्का व धान का बीज उपलब्धता की जानकारी दी. मौके पर कृषि कॉर्डिनेटर संजय कुमार हिमांशु, आलोक कुमार, गोपाल कुमार चौधरी, उपेंद्र कुमार सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय, अंशु कुमारी, सुरेश कुमार, रमाकांत चौधरी, शिव नारायण महतो, अंजु कुमारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें