23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: मुक्तापुर मोइन को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की पहल

Samastipur News: Initiative to develop Muktapur Moin as a tourist destination

Samastipur News: समस्तीपुर : समाहरणालय सभागार मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार-सह-प्रभारी मंत्री समस्तीपुर श्रवण कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वन समिति (20 सूत्री) की बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक की कार्रवाई का अनुपालन प्रस्तुत किया गया. जिसमें सदस्य विधान परिषद तरुण कुमार के अनुपालन का बिंदु मुक्तापुर मोईन को पर्यटन के रूप में विकसित करने के आलोक में बताया गया कि समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर अंचल अंतर्गत मुक्तापुर मोईन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए एक्सपर्ट टीम से फिजिबिलिटी एनालिसिस करने के संबंध में सामान्य शाखा के पत्रांक 1606 दिनांक 12 जुलाई 2024, पत्रांक 1952 दिनांक 12 अगस्त 2024 तथा पत्रांक 2292 दिनांक 14 सितंबर 2024 के द्वारा जिलाधिकारी के स्तर से पर्यटन विभाग बिहार, पटना को पत्र भेजा गया है. कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत मुक्तापुर मोईन को एक्वा पार्क के रूप में विकसित करने के लिए एक्सपर्ट टीम से फिजिबिलिटी एनालिसिस करने के संबंध में जिला विकास शाखा के पत्रांक 443 दिनांक 4 सितंबर 2024 द्वारा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार, पटना को पत्र भेजा गया है. सदस्य बिहार विधानसभा विभूतिपुर अजय कुमार के द्वारा पूर्व की बैठक में किये गये पृच्छा जिसमें समस्तीपुर से रोसड़ा जाने वाले पथ पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है इसके विषय में बताया गया कि वर्णित पत्र समर्था चांद सुरौली पथ की लंबाई 10 किलोमीटर के नाम से एमएमजीएसयूवाई योजना के तहत एकरारनामा किया गया है, निर्धारित समय सीमा तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. इसी प्रकार सभी सदस्यों द्वारा गत बैठक में उठाए गए मुद्दों का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर सर्वसम्मति से उसको अनुपालित माना गया.

Samastipur News: Initiative to develop Muktapur Moin as a tourist destination: प्रमुख दो से तीन मुद्दों को रखें जिस पर आगे कार्य योजना बनाकर उन्हें पूर्ण किया जा सके

इसके पश्चात अध्यक्ष सह प्रभारी मंत्री द्वारा नव मनोनीत जिला कार्यक्रम कार्यान्वन समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया. सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि सभी नवनियुक्त सदस्य अपने प्रमुख दो से तीन मुद्दों को रखें जिस पर आगे कार्य योजना बनाकर उन्हें पूर्ण किया जा सके. इस पर सभी नवनियुक्त सदस्यों द्वारा अपनी प्रमुख योजनाओं अध्यक्ष के समक्ष रखा गया, जिस पर अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी योजनाओं को शामिल करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाया जाये. इसके पश्चात सभी विभागों की समीक्षा बैठक की गई एवं पूर्व के लंबित मामलों व कार्यों को पूर्ण कर प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. बैठक में सदस्य विधानसभा रणविजय साहू, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, अशोक कुमार, महापौर नगर निगम सहित अन्य सदस्य तथा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें