जख्मी जवान को मिला तीन हजार रुपये पुरस्कार

स्थानीय जंक्शन पर शनिवार को जख्मी हुए जवान अरुण कुमार को रेल पुलिस ने पुरस्कार देने की घोषणा की है. जान पर खेल कर पॉकेटमार को पकड़ने को लेकर रेल पुलिस अधीक्षक ने 3000 रुपये जवान को इनाम देने की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 10:28 PM

समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर शनिवार को जख्मी हुए जवान अरुण कुमार को रेल पुलिस ने पुरस्कार देने की घोषणा की है. जान पर खेल कर पॉकेटमार को पकड़ने को लेकर रेल पुलिस अधीक्षक ने 3000 रुपये जवान को इनाम देने की घोषणा की है. बताते चलें कि स्थानीय जंक्शन पर शनिवार को पश्चिमी फुट ओवर ब्रिज के पास एक पॉकेटमार के साथ जीआरपी के जवान अरुण की हाथापाई हुई. इसमें पॉकेटमार ने ब्लेड से जवान पर हमला कर दिया था. गर्दन पर गंभीर जख्म आये थे. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया था. पॉकेटमार राजेश कुमार को यात्रियों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह भी गंभीर रुप से जख्मी है. यहां बता दें कि जख्मी अवस्था में भी पाकेटमार को दबोचने के लिए जवान की चहुओर प्रशंसा की जा रही है. रेल यात्रियों के बीच भी रेल पुलिस के प्रति विश्वास बढा प्रतीत हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version