सुंदरी देवी स्कूल बटहा के अग्निशमन व्यवस्था का किया निरीक्षण

चार सदस्यीय अग्निशमन टीम ने विद्यालय के मुख्य भवन छात्रावास एवं अन्य भवनों में जाकर अग्निशमन व्यवस्था का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:21 PM

रोसड़ा : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में अग्निशमन पदाधिकारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय अग्निशमन टीम ने विद्यालय के मुख्य भवन छात्रावास एवं अन्य भवनों में जाकर अग्निशमन व्यवस्था का निरीक्षण किया. वर्तमान व्यवस्था से टीम के सदस्य सुनील कुमार, नवीन कुमार एवं पंकज कुमार ने संतुष्टि जाहिर की. मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि अग्निशमन से संबंधित सभी प्रकार के उपकरण सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं. निरीक्षण दल के द्वारा बिहार सरकार को इस संबंध में शीघ्र ही प्रतिवेदन भेजा जायेगा. जिसके आधार पर बिहार सरकार एनओसी जारी करेगी. बताते चलें कि बिहार सरकार के द्वारा एनओसी को सीबीएसई नई दिल्ली भेजा जाता है. जिस आधार पर सीबीएसई विद्यालय को अपने मानक पर खड़ा उतरने के लिए निर्देश देती है. मौके पर प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल, छात्रावास अधीक्षक घनश्याम मिश्र, रामबाबू दास, मनोज कुमार राय, रविंद्र ठाकुर, सुमित कुमार, पूनम कुमारी, पूनम सिंह, पिंकी कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version